पीएम मोदी ने राजकोट में AIIMS की आधारशिला रखी, कहा- 6 साल में 10 नए एम्स बनाने पर हुआ काम

My Bharat News - Article मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात को पहले एम्स की सौगात दी है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.

स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को मिलेगा बल: पीएम मोदी
एम्स राजकोट का शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘नया साल दस्तक दे रहा है. आज देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली एक और कड़ी जुड़ रही है. राजकोट में एम्स के शिलान्यास से गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा. साल 2020 को एक नई नेशनल हेल्थ फैसिलिटी के साथ विदाई देना, इस साल की चुनौती को भी बताता है और नए साल की प्राथमिकता को भी दर्शाता है.’

इलाज की आशा लेकर आ रहा है 2021: पीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थी और चारों तरफ सवालिया निशान थे. लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है. वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारियां चल रही हैं. भारत में बनी वैक्सीन तेजी से हर जरूरी व्यक्ति तक पहुंचे, इसकी कोशिशें अंतिम समय पर है. दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत की तैयारियों जोरों पर हैं.’