चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट,भाषण में पीएम ने किसानों को दिया आश्वासन

My Bharat News - Article
पीएम मोदी ने जारी किया विशेष डाक टिकट

आजादी के आंदोलन के समय घटी ऐतिहासिक चौरी-चौरा घटना का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है.कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित किया.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विशेष अवसर पर एक डाक टिकट भी जारी किया है.मौके पर पीएम मोदी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी जमीन पर किसी की बुरी नजर नहीं पड़ेगी.

My Bharat News - Article
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीेएम मोदी ने कार्यक्रम को किया संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी की लड़ाई के समय चौरी-चौरा में जो कुछ हुआ वो सिर्फ एक थाने में आग लगाने की घटना नहीं थी.इस घटना के बाद अंग्रेजी हुकूमत को एक बड़ा संदेश दिया गया था.पीएम मोदी ने कहा कि इस साल देश की आजादी के 75 साल के वर्ष की भी शुरूआत होगी.पीएम ने दुख जताते हुए कहा कि इस घटना को लोगों ने भुलाते हुए इतिहास में सही जगह नहीं दी है लेकिन हमें उन शहीदों को सलाम करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे.

My Bharat News - Article
चौरी-चौरा घटना में हुए शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में भाग लिया था.पीएम ने इस अवसर पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया है.साथ ही पीएम ने शहीदों को याद करते हुए लोगों को बताया कि देश को चौरी-चौरा की घटना कभी नहीं भूलनी चाहिए यहां पर बहुत से क्रांतिकारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी जो देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण हिस्सा रखते थे.

My Bharat News - Article
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर लिया सुरक्षा का जायजा

देश में चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के लिए पिछले 7 सालों में बहुत काम किए गए.बजट में भी किसानों के लिए कई कदम उठाए गए हैं, मंडी में किसानों के फायदे के लिए उसे कहीं भी फसल बेचने की आजादी होगी.सरकार द्वारा लिए गए सभी फैसले किसान के लाभ का आधार बनेंगे.वहीं पीएम ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी जमीन पर किसी की बुरी नजर नहीं पड़ेगी.

My Bharat News - Article
किसान मुद्दे पर पीएम मोदी ने किसानों को दिया आश्वासन

कोरोना महामारी के वक्त देश में हुए हालातों को याद करते हुए पीएम ने कहा कि  भारत पूरी दुनिया में वैक्सीन बांटकर एक बड़ा संदेश दे रहा है.भारत आज विश्व स्तर पर प्रशंसा का हकदार बन गया है. वहीं उन्होंने बजट की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया.उन्होंने बजट की खूबियां गिनाते हुए कहा कि बजट में आम आदमी की जेब पर कोई बोझ नहीं डाला गया है.गरीब वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है. बजट से देश में आत्मनिर्भर अभियान को बल मिलेग.पीएम मोदी ने कहा कि बजट में रेल सुविधा, बसों की सुविधा, रोजगार, आमदनी के नए रास्तों पर फोकस किया गया है.

My Bharat News - Article 5
पेश हुए बजट को पीएम मोदी ने लोगों के हित में बताया