प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यों और जिलों के फील्ड ऑफिसर्स के साथ बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना के हालात और इससे निपटने के उनके अनुभवों पर चर्चा की. उन्होंने फील्ड ऑफिसर्स से कहा कि कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में आपकी बहुत अहम भूमिका हैं. आप युद्ध के कमांडर हैं, किसी भी युद्ध में कई कमांडर कई योजनाओं को मूर्त रूप देते हैं, लड़ाई लड़ते हैं और हालात के हिसाब से फैसला करते हैं.आप भारत की लड़ाई के महत्वपूर्ण फील्ड कमांडर हैं.उन्होंने कहा कि आप लोगों की मदद का एक भी प्रयास मत छोड़िए.

पीएम मोदी ने कहा वायरस के खिलाफ हमारे हथियार लोकल कंटेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग, लोगों तक सही और पूरी जानकारी पहुंचाना है. हॉस्पिटल में बेड कहां और कितने हैं, इस जानकारी से लोगों को सहूलियत होगी, कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.

पीएमओ के मुताबिक, बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

मोदी ने अलग-अलग जिलाधिकारियों से कहा कि आपने जो अच्छा किया है, वो मुझ तक पहुंचाइए, मैं दूसरी जगहों पर उन्हें लागू करना निश्चित करूंगा. ये चीजें देश के काम आएंगी, आपके प्रयासों की मैं प्रशंसा करता हूं. हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां भी हैं, हर जिले के अपने अलग चैलेंज हैं.

आपके बहुत से साथी ऐसे जिलों में होंगे, जहां कोरोना संक्रमण पीक पर पहुंचने के बाद अब कम हो रहा है. उनके अनुभवों से सीखकर आप अपने जिलों में अपनी रणनीति मजबूत करेंगे तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूत होगी. कई राज्यों में संक्रमण के आंकड़े कम हो रहे हैं तो कई राज्यों में बढ़ भी रहे हैं. कम होते आंकड़ों के बीच हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का चेहरा ध्यान में रखकर काम करना है, उसे मदद मिले, ऐसी व्यवस्थाओं को मजबूत करना है. जब होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों के पास प्रशासन ऑक्सीमीटर और दवाएं लेकर जाते हैं तो परिवार को इससे बल मिलता है. कोविड के अलावा जिले के हर एक नागरिक की ईज ऑफ लिविंग का भी ध्यान रखना है.

संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है, स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट के लिए जो भी गाइडलाइंस जारी हैं, उनका पालन कराते समय इस पर भी गौर करना होगा, गरीब को परेशानी कम से कम हो..
Leave a Reply
View Comments