सड़क हादसे में हुई 13 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक

My Bharat News - Article
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी

गुजरात के सूरत में भीषण हादसे के बाद एक बार फिर सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की जान चली गयी.पं बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीती रात भयानक सड़क हादसे में 13 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया.भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति पीएम मोदी ने शोक जाहिर किया है.पीएम ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा जलपाईगुड़ी में धूपगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद भयानक है.दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.” पीएम मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना की है.

My Bharat News - Article iuh
हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाता युवक

आपको बताएं कि मंगलवार देर रात पं बंगाल के जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी शहर में बोल्डरों से भरा एक ट्रक गाड़ी से टकराने के बाद फिसल गया.जिसे चलते विपरीत दिशा से आ रही दो और गाड़ियां ट्रक से टकरा गईं जिससे ट्रक में भरे बोल्डर गाडियों पर गिर गयें.घटना में चारों गाड़ियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही गाड़ी में सवार 13 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग जख्मी हुए हैं.

My Bharat News - Article
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर शोक जताया है.ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि घटना बेहद ही दुखद है और इस मुश्किल में वो मृतकों के परिजनों के साथ हैं.साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि हादसे में जख्मी हुए लोगों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

My Bharat News - Article
पं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

इस घटना के बाद पीएम मोदी ने हादसे में मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.वहीं घटना में जख्मी हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.सभी लोगों को दी जाने वाली ये सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी.

My Bharat News - Article
हादसे में सड़क पर पलटा ट्रक