गुजरात के सूरत में भीषण हादसे के बाद एक बार फिर सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की जान चली गयी.पं बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीती रात भयानक सड़क हादसे में 13 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया.भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति पीएम मोदी ने शोक जाहिर किया है.पीएम ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा जलपाईगुड़ी में धूपगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद भयानक है.दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.” पीएम मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना की है.

आपको बताएं कि मंगलवार देर रात पं बंगाल के जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी शहर में बोल्डरों से भरा एक ट्रक गाड़ी से टकराने के बाद फिसल गया.जिसे चलते विपरीत दिशा से आ रही दो और गाड़ियां ट्रक से टकरा गईं जिससे ट्रक में भरे बोल्डर गाडियों पर गिर गयें.घटना में चारों गाड़ियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही गाड़ी में सवार 13 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग जख्मी हुए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर शोक जताया है.ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि घटना बेहद ही दुखद है और इस मुश्किल में वो मृतकों के परिजनों के साथ हैं.साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि हादसे में जख्मी हुए लोगों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

इस घटना के बाद पीएम मोदी ने हादसे में मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.वहीं घटना में जख्मी हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.सभी लोगों को दी जाने वाली ये सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी.

Leave a Reply
View Comments