बांग्लादेश की आजादी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी ने बांग्लादेश पहुंचकर मतुआ समुदाय को किया संबोधित

My Bharat News - Article 32 1
पीएम मोदी ने ओराकांडी पहुंचकर मतुआ समुदाय को किया संबोधित

अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी इन दिनों बांग्लादेश पहुंचे हैं बांग्लादेश में आज उनका दूसरा दिन है.पीएम मोदी ने आज सुबह सबसे पहले बांग्लादेश के सतखीरा में प्रसिद्ध मां जशोरेश्वरी काली मंदिर में पहुंचकर मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की.पीएम मोदी ने मंदिर में काली मां को मुकुट पहनाया,उनके चरणों में साड़ी भेंट की और पूजा-अर्चना करते हुए कहा कि आज मुझे 51 शक्तिपीठों में  से एक मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला.

My Bharat News - Article 56 2
ओराकांडी पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने मन्दिर में पहुंचकर की पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने इसके बाद बांग्लादेश के ओराकांडी में पहुंचकर यहां के मतुआ समुदाय को संबोधित किया जिसका सीधा संबंध पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा के पहले चरण के मतदान से भी जोड़ा जा रहा है.पीएम मोदी ने मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मै बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूं.

My Bharat News - Article 18
पीएम मोदी ने मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए बांग्लादेश की आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर दी लोगों को बधाई

आप सभी को बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई.पीएम मोदी ने यहां पर कहा कि किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकांडी आएगा,मै आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं जो भारत में रहने वाले मतुआ संप्रदाय के मेरे हजारों लाखों भाई-बहन ओराकांडी आकर महसूस करते हैं.

My Bharat News - Article 781
पीएम मोदी ने कहा कि इस दिन का मुझे था लम्बे समय से इंतजार

पीएम मोदी ने मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन की प्रतिक्षा मुझे कई वर्षों से थी,2015 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार बांग्लादेश आया था,तभी मैने यहां आने की इच्छा प्रकट की थी मेरी वो इच्छा आज पूरी हुई है.

My Bharat News - Article 10 2
मतुआ समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर पीएम मोदी की सुनी बातें

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर जब मै गया था,तो वहां मेरे मतुआ भाई- बहनों ने मुझे पने परिवार के सदस्यों की तरह प्यार दिया था.विशेष तौर पर बोडो मां का अपनत्व ,मां की तरह उनका आशिर्वाद,मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं.पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वैक्सीन पर बोलते हुए कहा कि आज भारत और बांग्लादेश  दोनों देश कोरोना का तेजी से मुकाबला कर रहे हैं.मेड इन इंडिया वैक्सीन बांग्लादेश के नागरिकों तक भी पहुंचे,भारत इसे अपना कर्तव्य समझ के कर रहा है..

My Bharat News - Article 113
बीते दिन पीएम मोदी अपने दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं बांग्लादेश

पीएम मोदी ने यहां पर घोषणा करते हुए कहा कि ओराकांडी में भारत सरकार लड़कियों के मिडिल स्कूल को अपग्रेड करेगी और भारत सरकार यहां एक प्राइमरी स्कूल भी स्थापित करेगी,ये भारत के करोड़ों लोगों की तरफ से हरिचंद ठाकुर जी को श्रद्धांजलि है….