अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी इन दिनों बांग्लादेश पहुंचे हैं बांग्लादेश में आज उनका दूसरा दिन है.पीएम मोदी ने आज सुबह सबसे पहले बांग्लादेश के सतखीरा में प्रसिद्ध मां जशोरेश्वरी काली मंदिर में पहुंचकर मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की.पीएम मोदी ने मंदिर में काली मां को मुकुट पहनाया,उनके चरणों में साड़ी भेंट की और पूजा-अर्चना करते हुए कहा कि आज मुझे 51 शक्तिपीठों में से एक मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला.

पीएम मोदी ने इसके बाद बांग्लादेश के ओराकांडी में पहुंचकर यहां के मतुआ समुदाय को संबोधित किया जिसका सीधा संबंध पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा के पहले चरण के मतदान से भी जोड़ा जा रहा है.पीएम मोदी ने मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मै बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूं.

आप सभी को बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई.पीएम मोदी ने यहां पर कहा कि किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकांडी आएगा,मै आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं जो भारत में रहने वाले मतुआ संप्रदाय के मेरे हजारों लाखों भाई-बहन ओराकांडी आकर महसूस करते हैं.

पीएम मोदी ने मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन की प्रतिक्षा मुझे कई वर्षों से थी,2015 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार बांग्लादेश आया था,तभी मैने यहां आने की इच्छा प्रकट की थी मेरी वो इच्छा आज पूरी हुई है.

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर जब मै गया था,तो वहां मेरे मतुआ भाई- बहनों ने मुझे पने परिवार के सदस्यों की तरह प्यार दिया था.विशेष तौर पर बोडो मां का अपनत्व ,मां की तरह उनका आशिर्वाद,मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं.पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वैक्सीन पर बोलते हुए कहा कि आज भारत और बांग्लादेश दोनों देश कोरोना का तेजी से मुकाबला कर रहे हैं.मेड इन इंडिया वैक्सीन बांग्लादेश के नागरिकों तक भी पहुंचे,भारत इसे अपना कर्तव्य समझ के कर रहा है..

पीएम मोदी ने यहां पर घोषणा करते हुए कहा कि ओराकांडी में भारत सरकार लड़कियों के मिडिल स्कूल को अपग्रेड करेगी और भारत सरकार यहां एक प्राइमरी स्कूल भी स्थापित करेगी,ये भारत के करोड़ों लोगों की तरफ से हरिचंद ठाकुर जी को श्रद्धांजलि है….
#WATCH बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओरकांडी मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/pNJHOTEEM4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2021
Leave a Reply
View Comments