कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का आज सुबह निधन हो गया है.कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कुछ समय से राजीव अस्पताल में भर्ती थे.पिछले माह की 22 तारीख को कांग्रेस नेता कोरोना पॉजिटिव हुए था,तभी से उनका पुणे के जहांगीर अस्पताल में इलाज चल रहा था.

राजीव सातव के निधन पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा,सातव धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि वह साइटोमेगालो वायरस से संक्रमित हो गए थे.

राजीव सातव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी थे,साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी उनके संबंध अच्छे थे. उनके निधन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए अपनी संवेदना प्रकट की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख जताया और कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने मित्र राजीव सातव के निधन से बहुत दुखी हूं,उनमें एक नेता के तौर पर असीम संभावनाएं थी और उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को आत्मसात किया था. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर दुख जताया है, उन्होंने ट्वीट किया,वह एक सक्रिय सांसद थे और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव सातव के निधन पर संवेदना जताई, पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, राजीव सातव की मौत से गहरा धक्का लगा, वह एक दमदार नेता थे, उनके परिवार, समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

Leave a Reply
View Comments