लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,किसान आंदोलन के बीच महंगाई पर लोगों का नहीं जा रहा ध्यान

My Bharat News - Article
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ भारी इजाफा

पेश हुए बजट के बाद देश में महंगाई इस समय अपने चरम पर है लेकिन लगातार कई दिनों से हो रहे किसान आंदोलन के बीच लोगों का ध्यान महंगाई की तरफ ना होकर किसानों से जुड़े मुद्दों पर टिका हुआ है.आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की गई है.आज डीजल की कीमत में 30 से 32 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल में भी 29 से 30 पैसे तक कीमत बढ़ी है.

My Bharat News - Article
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से कब मिलेगी निजात

इसी के साथ दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.आपको बताएं कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.सुबह 6 बजे से ही देश में नई दरें लागू हो जाती हैं.पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

My Bharat News - Article
आम आदमी हो रहा परेशान,सरकार का नहीं जा रहा इस ओर ध्यान

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं.वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं.पेट्रोल रेट और डीजल रेट में ये कॉस्ट भी जुड़ती है.

My Bharat News - Article
आखिर कब तक रहे जनता परेशान,सरकार क्यों नहीं दे रही कोई समाधान

देश में पेश हुए बजट पर केन्द्रीय वित्त मंत्री ने इस बजट को गरीबों के हित का बताया था लेकिन एक ओर पूरा देश जहां कोरोना महामारी के दौर से निकलकर फिर एक बार अपनी रोजी-रोटी कमाने में जुटा है और अपनी स्थिर जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर लगातार बढ़ती महंगाई ने देश वासियों की कमर तोड़ रखी है.लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है लेकिन वहीं सरकार है कि इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

My Bharat News - Article
बजट को सरकार ने बताया गरीबों के हित में,लेकिन आम जनता को नहीं मिली महंगाई से निजात

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में इस समय डीजल की कीमत 77.13 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 86.95 रूपये प्रति लीटर है.वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई में भी इन दिनों डीजल 83.99 रूपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 93.49 रूपये प्रति लीटर है जो 100 का आंकड़ा छूने से कुछ कदम ही दूर है.कोलकाता में डीजल 80.71 रूपये प्रति लीटर और पेट्रोल 88.30 रूपये प्रति लीटर है.इसके अलावा चेन्नई में डीजल 82.33 रूपये और पेट्रोल 89.39 रूपये प्रति लीटर है.

My Bharat News - Article
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 में पेट्रोल डीजल पर कृषि सेस लगाने के ऐलान के बाद आज यूपी में पेट्रोल व डीजल की कीमतों मे भारी इजाफा देखने को मिला है.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 85.85 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.19 रूपये प्रति लीटर है.इस बढ़ी कीमतों की वजह से आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.

My Bharat News - Article
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी