विदेश मे काम कर रहे लोगों को मिली खुशखबरी,काम करने वाले लाखों भारतीयों को मिलेगी नागरिकता

My Bharat News - Article

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में काम करने वाले लाखों भारतीयों (Indians) के लिए एक अच्छी खबर है. UAE ने कुछ दिनों पहले ही ये घोषणा की कि देश में रहने वाले पेशेवर विदेशी नागरिकों को दुबई देश अपनी नागरिकता प्रदान करेगा.कोविड-19 महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को उबारने के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है.खास बात ये है कि नागरिकता न सिर्फ यहां काम करने वालों, बल्कि उनके परिवारों को भी दी जाएगी.

My Bharat News - Article 345612
दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन अल मख्तूम भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ



दुबई के शासक, देश के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन अल मख्तूम ने ये घोषणा करते हुए कहा कि कलाकारों, लेखकों, डॉक्टरों, इंजिनियरों और वैज्ञानिकों के साथ-साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.यूएई का नागरिक बनने के बाद भी वे अपनी पुरानी नागरिकता बरकरार रख सकते हैं.

My Bharat News - Article
दुबई में रहने वाले भारतीय लोग

हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या नागरिकता पाने वाले विदेशी नागरिकों को भी वही अधिकार प्रदान किए जाएंगे जो यहां के मूल नागरिकों को प्राप्त हैं. अभी तक यहां काम कर रहे विदेशियों को सिर्फ नौकरी या काम के दौरान वीजा मिलता है जो रिन्यू हो जाता है. हालांकि, हाल के सालों में वीजा नियमों में ढिलाई बरती गई है जिससे खास निवेशक, छात्र और प्रोफेशनल्स ज्यादा वक्त के लिए देश में रुक सकते हैं.

My Bharat News - Article 098
दुबई एयरपोर्ट पर भारतीय लोग