टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस के समंदर किनारे बेहतरीन योगा को देखकर उड़े लोगों के होश

My Bharat News - Article hgojnhg
आशका गोराडिया

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आशका गोराडिया इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने योगा करती हुई तस्वीरों को लेकर बेहद चर्चे में बनी हुई है.एक्ट्रेस के समंदर किनारे योगा करती हुई तस्वीरों को देखकर देखने वालों के होश उड़ गये.योगा करते हुए एक्ट्रेस का बॉडी बैलेंस देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली.

My Bharat News - Article fjhfh
आशका गोराडिया योगा करती हुई

योगा करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.उनकी इन तस्वीरों पर फैंस की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.आपको बता दें कि आशका गोराडिया काफी समय से योगा कर रही हैं वो जहां भी घूमने जाती हैं उनकी योगी करती हुई तस्वीरें सामने आती हैं.

My Bharat News - Article
आशका गोराडिया अपने पति के साथ योगा करती हुई

इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लोगों से कहा है कि उनके मन में इसे देखकर किस गाने की याद आ रही है.जिस पर फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा है हुई मलंग,मलंग.आपको बतायें कि एक्ट्रेस आशका गोराडिया टीवी सीरियल कुसुम और रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं.

My Bharat News - Article
आशका गोराडिया का अलग अंदाज में योगा

बिग बॉस में एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली जहां वो कई महीनों तक बिग बॉस के घर में रहीं और बिग बॉस की एक जबरदस्त कंटेस्टेंट रहीं थी.आशका गोराडिया ने 2017 में अमेरिकन बिजनेसमैन ब्रेंट गॉबले से शादी की थी.जिसके बाद से ही दोनों जहां भी घूमने जाते हैं वहां अक्सर एकसाथ योगा करते हुए तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.हालांकि आशका गोराडिया मौजूदा समय में किसी शो या सीरियल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वो अक्सर अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं