कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में बीते 9 मार्च को जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय और इंस्टाग्रामर हितेशा चंद्रानी के बीच हुई हाथापाई का मामला दिन-ब-दिन गर्माता जा रहा है.अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है,हितेशा चंद्रानी के खिलाफ मामले में अब डिलिवरी बॉय कामराज ने भी एफआईआर कर दी है.बीते मंगलवार को मारपीट का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए बुलाया, तो उन्होंने कहा, वह शहर छोड़ चुकी हैं और महाराष्ट्र में अपनी आंटी के घर पर हैं,उन्होने इसके पीछ की वजह बताई की उनका पता ऑनलाइन लीक हो गया था,जिसके बाद मजबूरन उन्हे शहर छोड़ना पड़ा.

हालांकि पुलिस के मुताबिक उन्होंने कहा,हमने उनको बयान देने के बाद उन्हें अपना समय दिया है और जांच जारी रहेगी.अगर वह पुलिस के सामने आने में विफल रहती है,तो हम उसे गिरफ्तार करेंगे,9 मार्च को हुई इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को डोड्डाठोगुर में परिसर में कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है.

दरअसल बीते 10 मार्च को हितेशा चंद्रानी नाम की युवती ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि फूड डिलिवरी बॉय ने उन्हें नाक पर मुक्का मारा,जिसके बाद खून निकलने लगा.इसके बाद डिलिवरी बॉय को जोमैटो ने सस्पेंड कर दिया, हालांकि इसके बाद डिलिवरी बॉय कामराज ने मीडिया में कहा था कि हितेशा को ये चोट उन्हीं की रिंग से लगी है,जोमैटो के मालिक दीपेंदर गोयल ने भी दोनों पक्षों का समर्थन करने की बात कही थी.

पीड़िता हितेशा के खिलाफ डिलिवरी बॉय कामराज ने मामला दर्ज कराया है.शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महिला ने डिलीवरी बॉय को गालियां दीं, अपशब्द कहे, चप्पल से पीटा और फिर बाद में उसी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दी.आपको बता दें कि जिस पुलिस स्टेशन में कामराज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.उसी पुलिस स्टेशन में कामराज ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है,ऐसे में बिना सबूत पुलिस की जांच भी बयानों पर टिकी है.

वहीं इस मामले में डिलिवरी बॉय कामराज के समर्थन में सेलीब्रिटी से लेकर आम आदमी उतर आया है.जिसके बाद से ही हितेशा चंद्रानी को लोग खूब खरी खोटी सुना रहे है,और सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से महिला को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
Leave a Reply
View Comments