बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी साल 2021 की पहली बॉलीवुड शादी रही.परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 24 जनवरी को दोनों ने सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गयें.अलीबाग के द मैन्शन हाउस रिजॉर्ट में दोनों की शादी का फंक्शन रखा गया.जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए.

शादी के बाद वरूण और नताशा मीडिया से रू-ब-रू हुए और अपने इस खुशी के पलों को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया जिसे लोगों ने पसंद करने के साथ ही दोनों को शादी की शुभकामनाएं भी दीं. वरूण के फैन्स दोनों को पति-पत्नी के रूप में देख काफी खुश हैं.वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी सेलिब्रिटीज उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.

शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने वरुण को खास अंदाज में शादी की बधाई दी है.सिर्फ यही नहीं, सोनाक्षी सिन्हा, को-स्टार सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए दोनों को बधाई दी है.वरुण धवन ने नताशा दलाल संग शादी के सात फेरे लेने के बाद दो फोटोज शेयर की थीं.इसके जरिए उन्होंने फैन्स को अपनी शादी वाले लुक की पहली झलक दिखाई थी,इन फोटोज पर सभी ने कमेंट कर दोनों को बधाई दी है.

शाहिद कपूर ने लिखा, दोनों परिवारों को ढेर सारी बधाइयां,गॉड ब्लेस और हां, दोनों का डार्क साइड में आने के लिए स्वागत है.वहीं, दीपिका पादुकोण ने लिखा, दोनों को बधाई, दोनों को जिंदगी भर के लिए प्यार, खुशी और कंपैनियनशिप. इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने लिखा, बधाई हो वीडी (वरुण धवन) और नताशा, दोनों को जिंदगी भर के लिए खुशी, ग्रोथ और साथ. श्रद्धा कपूर ने लिखा, बधाई हो बबदू और नैट्स.

Leave a Reply
View Comments