राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मिलेगी नई सुविधा डाउनलोड कर सकेंगे मतदाता पहचान पत्र का पीडीएफ फॉर्म

My Bharat News - Article 1
भारत निर्वाचन आयोग

25 जनवरी यानि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन से निर्वाचन आयोग ने e-EPIC की सुविधा शुरू कर दी है.जिससे आज से आप घर बैठे ही अपने वोटर आईडी की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस सुविधा की शुरूआत की है.इस सुविधा से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर वोटर आईडी की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर पायेंगे.

My Bharat News - Article
वोटर आईडी कार्ड

वहीं निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि ई-वोटर आईडी कार्ड को आसानी से डिजिटल लॉकर में भी सुरक्षित रखा जा सकेगा.आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने साल 1993 में मतदाता पहचान पत्र की शुरूआत की थी.जो अब लोगों की पहचान और पते के लिए अहम दस्तावेज बन चुका है. गौरतलब है कि ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र नॉन-एडिटेबल वर्जन में उपलब्ध होगा यानी इसे एडिट नहीं किया जा सकेगा.

My Bharat News - Article
सुनील अरोड़ा मुख्य निर्वाचन आयुक्त

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस सुविधा को लेकर बताया है कि वर्तमान में वोटर आईडी की प्रिंटिंग और लोगों तक इसे पहुंचाने में वक्त लग जाता है.लेकिन इस सुविधा की शुरुआत हो जाने के बाद लोग आसानी से अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

My Bharat News - Article
रवि शंकर प्रसाद केन्द्रीय कानून मंत्री

सभी नए वोटर्स जिन्होंने भी नवंबर-दिसंबर 2020 में वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया है और जिनका भी मोबाइल नंबर दर्ज किया गया है उन लोगों को e-EPIC पहले दिया जाएगा.उन्हें एक SMS मिलेगा जिसकी मदद से वे 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के बीच डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

My Bharat News - Article
मतदाता सूची से नाम ढ़ूढ़ते हुए

e-EPIC कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा.जिसको डाउनलोड करने के लिए वोटर को https://voterportal.eci.gov.in/और https://www.nvsp.in/वेबसाइट पर जाकर एक्सेस करना होगा.