राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. उनकी ये मुलाकात विपक्षी दलों के साथ होने वाली बैठक से पहले हुई है. दोनों की मुलाकात को मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर जोड़ा जा रहा है.

बता दे कि प्रशांत कुमार ने पश्चिम बंगाल चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद शरद पवार से मुंबई में प्रशांत कुमार ने मुलाकात की थी. जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था की उन्हें कोई अहम पद दिया जा सकता है. हालांकि एनसीपी ने इसे खारिज कर दिया था.

खबरों के मुताबिक विपक्षी दलों का एक राष्ट्रीय मंच मंगलवार को शरद पवार को उनके घर पर बैठक करेगा. फोरम के सदस्य के रूप में एक दर्जन राजनीतिक पार्टियों के नेता शामिल है. फोरम की स्थापना यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने की थी.

माना जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में 2024 चुनाव में महागठबंधन बनाने को लेकर मुलाकात हुई है. हालांकि शरद पवार के ऑफिस ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया था. बता दे कि प्रशांत किशोर ने रणनीतिकार के तौर पर 2014 में नरेंद्र मोदी के लिए काम कर चुके है
Leave a Reply
View Comments