आंध्र प्रदेश के चित्तूर में दिल दहला देने वाली घटना के बारे में सुनकर हर कोई सदमे में है.जहां पर रहने वाले एक परिवार में मां बाप ने मिलकर अपनी ही बेटियों को मौत की नींद सुला दी.दरअसल उन्हें यकीन था कि कलयुग सतयुग में बदलने वाला है और दैवीय शक्ति से कुछ घंटों में दोनों बेटियां वापस जिन्दा हो जाएंगी.वहीं पुलिस और पड़ोसियों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो सभी इससे अवाक रह गयें.

पुलिस का कहना है कि लड़कियों के पिता ने रविवार रात अपनी बेटियों की हत्या करने के बाद खुद अपने एक दोस्त को फोन कर इसका खुलासा किया.उनके उस दोस्त ने तुरंत पुलिस को इस हत्याकांड की सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंची तो वहमी दंपति को बेहोशी की हालत में पाया.वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद अंदेशा जताया है कि परिवार कुछ समय से जादू-टोने की किसी रहस्यमय गतिविधियों में शामिल था.

डीएसपी रवि मनोहरचारी के अनुसार, लड़कियों की मां ने दोनों की हत्या की.एक बेटी की हत्या से पहले उसका मुंडन भी किया गया था. पिता वहां खड़ा सब देख रहा था और मां ने ही उसे मार डाला.वहीं छोटी बेटी को पहले त्रिशूल से मारा गया और फिर बड़ी बेटी की डम्बल से हत्या की गई.पुलिस ने बताया कि दंपति की योजना खुद को मारने की भी थी लेकिन हमारे समय पर वहां पहुंचने से वो घबरा गएं.वहीं लड़की के पिता पुरुषोत्तम नायडू मदनपल्ली में सरकारी महिला डिग्री कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं.वह कॉलेज के उप प्रधानाचार्य भी हैं.उनकी पत्नी स्नातकोत्तर और स्वर्ण पदक विजेता है, जो एक स्थानीय निजी स्कूल की प्रधानाचार्य हैं.

डीएसपी ने कहा कि लड़कियों के माता-पिता ने उनसे कहा कि एक दिन का इंतजार करें, उनकी बेटियां जीवित हो जाएंगी. मनोहरचारी ने बताया कि परिवार काफी पढ़ा लिखा था और हैरानी की बात है कि इन्होंने ऐसा कदम उठाया.पुलिस ने दंपति को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.वहीं मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीमें आसपास के कैमरों की फुटेज की जांच कर यह पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि क्या परिवार के अलावा कोई और इस वारदात में शामिल था.
Leave a Reply
View Comments