दिया मिर्जा की प्रेग्नेंसी की खबरों पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए कई सवाल तो दिया ने दिया ये जवाब- – –

My Bharat News - Article 467
दिया मिर्जा ने फैंस के बीच शेयर की अपनी प्रेग्नेंसी की खबर

हाल ही में बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी करने के बाद, दीया मिर्जा ने अभी खुलासा किया कि वो अब अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. इस खुशखबरी को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स की ओर से उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने उनसे शादी के ठीक कुछ दिन के बाद अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने पर सवाल उठाया है..

My Bharat News - Article 53
फेमस बिजनेसमैन वैभव रेखी के संग शादी रचाई है दिया मिर्जा ने

हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनकी एक पोस्ट पर कमेंट किया, उन्होंने लिखा, यह बहुत अच्छा है, बधाई. लेकिन समस्या ये है कि दिया मिर्जा ने रूढ़ियों को तोड़ने की कोशिश की है,वो शादी से पहले अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा क्यों नहीं कर पाई?  क्या शादी के बाद ही गर्भवती होना जरूरी है?  शादी से पहले महिलाएं गर्भवती क्यों नहीं हो सकती?’

My Bharat News - Article 654
मालदीव में हनीमून के बीच फोटो शेयर की दिया मिर्जा ने

इंस्टाग्राम यूजर को जवाब देते हुए दीया ने कमेंट सेक्शन में लिखा, रोचक सवाल– पहले तो ये समझना जरूरी है कि हम शादी इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें बच्चे चाहिए होते हैं. हम इसलिए शादी करते हैं क्योंकि हमने आपसी सहमति से ये तय किया है कि हमें साथ में जीवन बिताना है. जब हम लोग अपनी शादी प्लान कर रहे थे तब मैंने ये पाया कि मैं प्रेगनेंट हूं, तो मैरिज का प्लान हमारा पहले से था. शादी का मेरी प्रेगनेंसी से कोई लेना नहीं है…

दिया ने लिखा, मैं अपनी प्रेग्नेंसी को तब तक अनाउंस नहीं करती जब तक मैं ये जांच न कर लूं की मेडिकल रीजन्स पर ये सब करना ठीक है या नहीं..ये मेरे लिए खुशी का मौका है, मैंने इसका कई सालों से इंतजार किया है…

आपको बता दें कि दिया मिर्जा ने हाल ही में   खूबसूरत तस्वीर शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है..दीया ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो पिंक कलर की फ्लोरल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं,दीया मॉलदीव में बीच के किनारे हैं.. सूरज के साथ दीया की ये तस्वीर बेहद प्यारी है,,तस्वीर शेयर करते हुए दीया ने बेहद प्यारा मैसेज भी लिखा है..

My Bharat News - Article