उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आज चार साल पूरे हो गए हैं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि उनके 4 वर्ष के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है और साथ ही राज्य की जीडीपी भी 4 साल पहले की तुलना में दोगुनी हुई है.

योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर बताया कि भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है.उसमें एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान अकेले उत्तर प्रदेश का होगा.उन्होंने बताया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश का दूसरा राज्य बन चुका है.

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि 2017 में राज्य की बेरोजगारी दर 17.5 प्रतिशत थी और अब यह घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई है.साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य में विकास के लिए 5 एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो रहे हैं और देश में डिफेंस उत्पादन बढ़ाने के लिए भी डिफेंस कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में सीएम योगी ने प्रदेश स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया.उन्होंने कहा कि चार साल में कई बड़े परिवर्तन हुए हैं. यूपी लगातार अपने कामों के चलते और राज्यों के लिए एक बेहतर मॉडल के तौर पर साबित हो रहा है.. प्रदेश में जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है उसका परिणाम रहा है कि डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है.पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार ने कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर उसे अमल में लाया, पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमी को पूरा किया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 4 सालों पहले यूपी का दायित्व हमारी सरकार ने संभाला और पिछले चार सालों के दौरान पीएम मोदी,अमित शाह, बीजेपी के सभी नेता और प्रदेश के मंत्रिमंडल के सहयोग से हमने जो प्रदेश में परिवर्तन किया, उससे आज यूपी को एक नई पहचान मिली है.उत्तर प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरकर सबके सामने आया है.

Leave a Reply
View Comments