असम में बोले पीएम जनता के प्यार और आशीर्वाद के आधार पर कहता हूं कि राज्य में NDA की सरकार बनना तय- –

My Bharat News - Article 12 1
असम में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

असम के तामूलपुर में आज पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद के आधार पर कहता हूं कि राज्य में NDA की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि जनता ने असम को हिंसा में झोंकने वालों को नकार दिया है.

My Bharat News - Article 6
पीएम मोदी ने कहा दो चरणों की वोटिंग के बाद आपके दर्शन करने का मिला मौका

असम के तामूलपुर में आज पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दो चरणों की वोटिंग के बाद आपके दर्शन करने का मुझे अवसर मिला है. इन दोनों चरणों के बाद असम में फिर एक बार एनडीए सरकार बनेंगी ये लोगों ने तय कर लिया है.

My Bharat News - Article 7
रैली में पीएम मोदी ने कहा असम को हिंसा झोंकने वाले लोगों को जनता ने नकार दिया है

असम को हिंसा में झोंकने वाले लोगों को जनता ने नकार दिया है. असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग यहा की जनता को बर्दाश्त नही है. असम को कई दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को कतई स्वीकार नहीं है. असम के लोग अब विकास, स्थिरता, शांति और भाईचारा चाहता हैं,और इसी सद्भावना के साथ वे हैं.

My Bharat News - Article 89 1
जनसभा में शख्स कीा तबियत बिगड़ने पर पीएम मोदी ने भेजी अपनी मेडिकल टीम

पीएम मोदी जब सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान एक शख्स की तबीयत भी बिगड़ गई जिसके बाद पीएम मोदी ने भाषण को बीच में रोककर कहा कि मेरे साथ जो मेडिकल टीम में डॉक्टर आए हैं वो जाए और पीड़ित व्यक्ति की मदद करें.

My Bharat News - Article 74
सेक्यूलरिज्म और कम्यूनिज्म के खेल से देश को हुआ नुकसान-मोदी

इसके बाद पीएम मोदी ने भाषण को आगे बढाया.पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज कुछ ऐसी गलत बातें फैलाई जा रही हैं, अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोटबैंक के लिए कुछ दे दें, दुर्भाग्य देखिए, उसे देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है, लेकिन अगर हम सबके हित में काम करें, बिना भेदभाव के सबके लिए काम करें तो कहा जाता है कि ये कम्युनल हैं, सेक्यूलरिज्म और कम्यूनिज्म के इस खेल ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है.

 

My Bharat News - Article 87 1
रैली मे बड़ी संख्या में देखी गई महिलाएं

पीएम मोदी ने कहा कि रैली में इतनी तादात में आई महिलाओं को देखकर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं कि राज्य के किसी भी बेटे को बंदूक नहीं उठानी पड़ें.हमने बोड़ो समझौता किया है जिससे असम में शांति की लहर है. अनेक माताओं के आंसू पोंछे गए. हमने अनेक बहनों की पीड़ा को दूर करने के लिए प्रयास किया. मैं यह सभी माताओं और बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि आपके बेटे के सपने पूरे करने के लिए हम लगे रहेंगे. 

 

My Bharat News - Article 7e275aad d3f1 44f5 a29d 79d66ca7f8bd
आपके बेटे के सपने होंगे पूरे-पीएम मोदी