Obstructive Sleep Apnea से हुआ संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन, 69 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है,मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में बप्पी लाहिड़ी ने अपने जीवन की अंतिम सांसे ली। अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी के मुताबिक “बप्पी दा की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था एक महीने तक अस्पताल में रहे बप्पी दा को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया था लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर फिर से अस्पताल में एडमिट कराया गया डॉक्टर ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन डॉक्टर की टीम नाकामयाब रही और रात 11 बजकर 45 मिनट पर उनकी मृत्यु हो गई।

My Bharat News - Article Bappi Lahiri

बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर पर संगीत प्रेमियों और सिनेमा जगत के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना दुख जाहिर किया है,ट्वीट कर पीएम ने बप्पी दा को श्रद्धांजलि अर्पित की है। .बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार,अजय देवगन और एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी बप्पी दा को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.। क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर बप्पी लाहिड़ी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.। .आपको बता दें कि,बप्पी लाहिड़ी को डिस्को किंग के नाम से भी जाना जाता है,70 से 80 के दशक में बॉलीवुड में कई बेहतरीन गानों के लिए वो हमेशा याद किए जाते रहेंगे,बप्पी दा ने अपनी आवाज और गाने की स्टाइल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई मिथुन चक्रवर्ती का आई एम ए डिस्को डांसर आज भी लोगों की जुबानी याद है जिसको बप्पी दा ने ही गाया था।