इस शुक्रवार को एक नहीं बल्कि तीन फिल्में होंगी रिलीज,तीनों फिल्में हैं एक से बढ़कर एक

My Bharat News - Article

इस हफ्त बॉलीवुड की 3 शानदार फिल्में रिलीज हो रही हैं.इनमें रिचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर भी शामिल है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की फिल्म द व्हाइट टाइगर और दिव्येंदु शर्मा की फिल्म मेरे देश की धरती आज रिलीज होगी.तीनों फिल्मों का ट्रेलर कमाल का रहा है और लोगों ने ट्रेलर को काफी पसंद भी किया है.

My Bharat News - Article
फिल्म द व्हाइट टाइगर

रिचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर इन दिनों विवाद के चलते लगातार चर्चा में बनी हुई है.ऐसे में आज ये फिल्म रिलीज होने जा रही है.फिल्म पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं.दरअसल, ये फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में ऋचा चड्ढा नजर आ रही हैं. उनका किरदार काफी ज्यादा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती से प्रेरित लग रहा है.वैसे फिल्म की कहानी काल्पनिक है और इसमें ऋचा चड्ढा काफी प्रभावी रूप में नजर आएंगी.तमाम विवादों के बीच मेकर्स फिल्म की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दर्शकों की प्रतिक्रिया का इन्तजार कर रहे हैं. 

My Bharat News - Article
फिल्म द व्हाइट टाइगर में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव लीड रोल में

फिल्म द वाइट टाइगर को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था.फिल्म पर कॉपी राइट के आरोप लगाए गए थे.इसके साथ ही नेटफ्लिक्स पर इसकी रिलीज पर स्टे लगाने की अपील भी की गई थी. वैसे दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म पर स्टे लगाने से इन्कार कर दिया.कोर्ट ने कहा कि रिलीज से 24 घंटे पहले इस पर स्टे लगाने की कोई खास वजह नहीं है.फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं.वहीं फिल्म में गौरव आदर्श भी एक खास किरदार निभाते नजर आएंगे.फिल्म अरविंद अडिग की किताब ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित है.ये फिल्म भी आज ही रिलीज हो रही है.

My Bharat News - Article
फिल्म मेरे देश की धरती

 इसके साथ ही एक और फिल्म भी  आज ही रिलीज होने वाली है.फिल्म मेरे देश की धरती को लेकर कयास लगे जा रहे हैं कि ये फिल्म अच्छा कर सकती है.क्योंकि ये एक देशभक्ति ड्रामा फिल्म है और देश में मनाए जाने वाले स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति से औत प्रोत इस फिल्म को दर्शक पसंद कर सकते हैं.फिल्म का निर्देशन फराज हैदर ने किया है.जिसमें दिव्येंदु शर्मा और अनुप्रिया गोइन्का मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

My Bharat News - Article
फिल्म मेरे देश की धरती में दिव्येंदु शर्मा होंगे लीड रोल में

अब इन तीन फिल्मों में कौन सी फिल्म चलेगी ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.लेकिन तीनों फिल्मों के ट्रेलर काफी अच्छे रहें और फिल्म के स्टार कास्ट भी कमाल हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों के बीच एकसाथ तीन फिल्मों के विकल्प होने पर कौन सी फिल्म परदे पर कमाल करती है.

My Bharat News - Article
फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में ऋचा चड्ढा