नोरा फतेही का न्यू सॉन्ग छोड़ देंगे हुआ रिलीज,गाने में एक्ट्रेस ने जबरदस्त डांस से उड़ाये फैंस के होश

My Bharat News - Article III
नोरा फतेही बॉलीवुड एक्ट्रेस

नोरा फतेही ने अपने डांस के जलवे से बॉलीवुड में खुद को बेहतरीन ढंग से स्थापित कर लिया है.कभी अपने डांस से तो कभी एक्टिंग से एक्ट्रेस फैन्स का दिल जीत रही हैं.नोरा फतेही के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं.अब नोरा फतेही का नया गाना ‘छोड़ देंगे’  रिलीज हो गया है.उनके इस म्यूजिक वीडियो ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है.गाने में नोरा फतेही का लुक भी काफी कमाल का लग रहा है.नोरा फतेही इस वीडियो में बंजारन लुक में दिख रही हैं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.

My Bharat News - Article
नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर पूरे किए अपने 20 मिलियन फॉलोअर्स

आपको बता दें कि नोरा फतेही  के नए गाने ‘छोड़ देंगे’ को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है.वीडियो किस कदर लोकप्रिय हो रहा है उसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही देर में इसे अभी तक 4 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वीडियो में नोरा फतेही के जबरदस्त डांस और एक्टिंग को देखकर फैन्स की ओर से नोरा फतेही को काफी तारीफ मिल रही है. गाने को परंपरा टंडन ने गाया है.जबकि योगेश दुबे ने इसके लेख लिखे हैं.वहीं गाने में सचेत-परंपरा ने अपना म्यूजिक दिया है.

नोरा फतेही के गाने छोड़ देंगे को कोरियोग्राफर रजित ने कोरियोग्राफ किया है.गाने में नोरा फतेही के अबतक के सबसे बेहतरीन अंदाज को देखा जा सकता है.कुछ दिन पहले ही गाने का टीजर रिलीज हुआ था,जो खूब वायरल हुआ था.वहीं अगर नोरा फतेही के मौजूदा करियर की बात करें तो एक्ट्रेस का कुछ दिनों पहले ही नाच मेरी रानी गाना रिलीज हुआ था.जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था.नोरा फतेही जल्द ही फिल्म भुज:द प्राइड आफ इंडिया में भी नजर आयेंगी.

My Bharat News - Article KKHT
सॉन्ग छोड़ देंगे में नोरा फतेही बंजारन के लुक में आई नजर