नोरा फतेही ने अपने डांस के जलवे से बॉलीवुड में खुद को बेहतरीन ढंग से स्थापित कर लिया है.कभी अपने डांस से तो कभी एक्टिंग से एक्ट्रेस फैन्स का दिल जीत रही हैं.नोरा फतेही के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं.अब नोरा फतेही का नया गाना ‘छोड़ देंगे’ रिलीज हो गया है.उनके इस म्यूजिक वीडियो ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है.गाने में नोरा फतेही का लुक भी काफी कमाल का लग रहा है.नोरा फतेही इस वीडियो में बंजारन लुक में दिख रही हैं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.

आपको बता दें कि नोरा फतेही के नए गाने ‘छोड़ देंगे’ को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है.वीडियो किस कदर लोकप्रिय हो रहा है उसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही देर में इसे अभी तक 4 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वीडियो में नोरा फतेही के जबरदस्त डांस और एक्टिंग को देखकर फैन्स की ओर से नोरा फतेही को काफी तारीफ मिल रही है. गाने को परंपरा टंडन ने गाया है.जबकि योगेश दुबे ने इसके लेख लिखे हैं.वहीं गाने में सचेत-परंपरा ने अपना म्यूजिक दिया है.
नोरा फतेही के गाने छोड़ देंगे को कोरियोग्राफर रजित ने कोरियोग्राफ किया है.गाने में नोरा फतेही के अबतक के सबसे बेहतरीन अंदाज को देखा जा सकता है.कुछ दिन पहले ही गाने का टीजर रिलीज हुआ था,जो खूब वायरल हुआ था.वहीं अगर नोरा फतेही के मौजूदा करियर की बात करें तो एक्ट्रेस का कुछ दिनों पहले ही नाच मेरी रानी गाना रिलीज हुआ था.जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था.नोरा फतेही जल्द ही फिल्म भुज:द प्राइड आफ इंडिया में भी नजर आयेंगी.

Leave a Reply
View Comments