सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी ने थामा बीजेपी का दामन- – –

My Bharat News - Article 121 2
मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव ने थामा बीजेपी का साथ

उत्तर प्रदेश के 2021 में होने वाले पंचायत चुनावों मे प्रत्याशियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है.उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में बीजेपी ने आखिर सपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के परिवार में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल कर ही ली.

My Bharat News - Article 566 1
मुलायम सिंह के बड़े भाई की बेटी संध्या यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए किया नामांकन

मुलायम सिंह यादव की भतीजी और अखिलेश यादव की चचेरी बहन संध्या यादव बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. संध्या यादव ने मैनपुरी से ज़िला पंचायत चुनाव का पर्चा भर दिया. संध्या अभी तक समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैनपुरी ज़िला पंचायत की अध्यक्ष थीं.संध्या मुलायम सिंह के बड़े भाई अभयराम यादव की बेटी और समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन हैं.

My Bharat News - Article 56 2
बीजेपी में नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर संध्या यादव ने ज्वाइन की है पार्टी

मैनपुरी ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनके पर्चा भरने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे बीजेपी में जाने की वजह पूछी तो उन्होंने वहां खड़े बीजेपी ज़िला अध्यक्ष प्रदीप चौहान से जवाब देने कहा.प्रदीप चौहान ने मीडिया से कहा कि संध्या ने वो पार्टी जॉइन की है जिसके नेता नरेंद्र मोदी की मुलायम सिंह यादव ने खुद लोक सभा में तारीफ की थी.

My Bharat News - Article 89 2
इससे पहले भी मुलायम सिंह की बहु अपर्णा यादव सीएम योगी का कर चुकी हैं समर्थन

संध्या के पति अनुजेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने प्यार दिया,सम्मान दिया, इसलिए भाजपा से लड़ रहे हैं. पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्या यादव परिवार में आपको सम्मान नहीं मिला था क्या इस पर उनके पति अनुजेश सवाल हंस कर टाल गए.

My Bharat News - Article 090
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अभय यादव की बहन हैै संध्या यादव

आपको बता दें कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी गाहे-बगाहे बीजेपी के पक्ष में खड़ी प्रतीत होती रही हैं. वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में भी शरीक होती रही हैं. अपर्णा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीजेपी की वैक्सीन वाले बयान का भी इससे पहले विरोध किया था.