‘’खान साहब की पार्टी‘’ के जबरदस्त धमाके के बाद नए सॉन्ग ‘’जी भर के देख लूं’’ का टीजर हुआ रिलीज

My Bharat News - Article
एक्टर शबाब हासिम

एक्टर शबाब हाशिम का गाना ‘जी भर के देख लू’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है…इस टीज़र को लोग काफी पसंद कर रहे हैं…माई स्टूडियों प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ये  सॉन्ग रिपब्लिक डे यानि 26 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा…इस गाने में इंडियन सोल्जर्स को ट्रिब्यूट दिया गया है

My Bharat News - Article 1
एक्टर शबाब हाशिम

….गाने में एक्टर शबाब हाशिम और एक्ट्रेस नेहा गोस्वामी एक साथ नज़र आ रहे हैं…जबकि गाने के बोल इरफ़ान नज़न ने दिए हैं… वहीं इस गाने में बिश्वजीत घोष ने अपनी आवाज़ दी है…

My Bharat News - Article
गाने जी भर के देख लूं का पोस्टर

टीज़र में शबाब हाशिम आर्मी अफसर की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे है जिसे लोगों ने पसंद करते हुए गाने को भी बेहद अच्छा बताया है…..गाने में एक्टर शबाब हाशिम देश की रखवाली करने के लिए एक्ट्रेस को छोड़कर जाते हुए नज़र आ रहे हैं….

My Bharat News - Article
खान साहब की पार्टी में एक्टर शबाब हासिम

आपको बता दें कि इससे पहले एक्टर शबाब हाशिम का खान साहब की पार्टी सॉन्ग माई स्टूडियों प्रोडक्शन हाउस की ओर से बीते 31 दिसंबर को रिलीज किया गया है.

My Bharat News - Article

जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया..इस गाने ने लोगों को नए साल के मौके पर थिरकने पर मजबूर कर दिया.उम्मीद है 26 जनवरी को रिलीज हो रहा सॉन्ग  ‘जी भर के देख लू’ भी लोगों को काफी पसंद आएगा.

जिसमे देश के वीर सैनिक के रूप मे नजर आये एक्टर शबाब हाशिम ने उन सभी सैनिकों का सम्मान किया है जो देश की सीमा पर सुरक्षा में जुटे हुए हैं.