एक्टर शबाब हाशिम का गाना ‘जी भर के देख लू’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है…इस टीज़र को लोग काफी पसंद कर रहे हैं…माई स्टूडियों प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ये सॉन्ग रिपब्लिक डे यानि 26 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा…इस गाने में इंडियन सोल्जर्स को ट्रिब्यूट दिया गया है

….गाने में एक्टर शबाब हाशिम और एक्ट्रेस नेहा गोस्वामी एक साथ नज़र आ रहे हैं…जबकि गाने के बोल इरफ़ान नज़न ने दिए हैं… वहीं इस गाने में बिश्वजीत घोष ने अपनी आवाज़ दी है…

टीज़र में शबाब हाशिम आर्मी अफसर की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे है जिसे लोगों ने पसंद करते हुए गाने को भी बेहद अच्छा बताया है…..गाने में एक्टर शबाब हाशिम देश की रखवाली करने के लिए एक्ट्रेस को छोड़कर जाते हुए नज़र आ रहे हैं….

आपको बता दें कि इससे पहले एक्टर शबाब हाशिम का खान साहब की पार्टी सॉन्ग माई स्टूडियों प्रोडक्शन हाउस की ओर से बीते 31 दिसंबर को रिलीज किया गया है.

जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया..इस गाने ने लोगों को नए साल के मौके पर थिरकने पर मजबूर कर दिया.उम्मीद है 26 जनवरी को रिलीज हो रहा सॉन्ग ‘जी भर के देख लू’ भी लोगों को काफी पसंद आएगा.
जिसमे देश के वीर सैनिक के रूप मे नजर आये एक्टर शबाब हाशिम ने उन सभी सैनिकों का सम्मान किया है जो देश की सीमा पर सुरक्षा में जुटे हुए हैं.
Leave a Reply
View Comments