भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर पवन सिंह के गानों को भोजपुरी के अलावा बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है और उनके द्वारा गाए गए गानों को काफी तारीफ मिलती है.जो काफी ट्रेंड भी करते हैं.पवन सिंह के एक नए गाने को इन दिनों काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह के गाने आए दिन ट्रेंड करते दिख जाते हैं. उनके गानों का काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों उनका एक नया गाना काफी पसंद किया जा रहा है.ये एक रोमांटिक भोजपुरी गाना है जिसको प्रकाश बारूद ने लिखा है और संगीत छोटे बाबा ने दिया है.

गाने के बोल की बात की जाए तो गाने के बोल हैं हमरो उमर तोहरे के लाग जाए.फिलहाल गाने के अभी सिर्फ आडियो वर्जन को ही लांच किया गया है.जिसको कुछ ही देर में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.गाने को लोगों ने काफी पसंद किया है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया है.
गाने को मिले रिस्पांस के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका वीडियो वर्जन भी रिलीज होगा.म्यूजिक टॉन यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को हफ्ते भर में करीब 25 लाख व्यूज मिल चुके हैं.पवन सिंह का ये रोमांटिक भोजपुरी गाना उनके पुराने ठेठ भोजपुरी गीतों की याद दिलाता है जिनको कभी-कभी अश्लीलता से भरा हुआ भी बताया जा चुका है.
बेहद ही चर्चा मे रहा लॉलीपाप लागेलू भोजपुरी सॉन्ग से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का हिट मशीन माना जाता है.गाने में पवन सिंह की मौजूदगी होने को ही गाने और फिल्म के हिट होने के लिए काफी मानी जाती है.जिसका सबसे बड़ा कारण लगातार उनकी बढ़ती हुई फैन फॉलोइंग है.
Leave a Reply
View Comments