देहरादून. कोरोना के खतरे के बीच बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं लेकिन स्कूल में करवाने के बजाय बच्चों को मूवी दिखाई जा रही है. यह तस्वीर है देहरादून के डीएवी इंटर कॉलेज की, जहां आज बोर्ड क्लास के बच्चे स्कूल तो पहुंचे लेकिन यहां पर टीचर्स ने पढ़ाई कराने से मना कर दिया. इसके बाद बच्चों को व्यस्त रखने के लिए प्रोजेक्टर पर एक मूवी लगा दी गई.

दरअसल अशासकीय स्कूल के टीचर्स को पिछले 2 महीने से सैलेरी नहीं मिली है जिसके कारण टीचर्स ने आज कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया था. राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री ललित मोहन सकलानी ने कहा कि सुबह ही इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दे दी गई थी.

लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को सूचना नहीं दी जिसकी वजह से बच्चे स्कूल पहुंच गए. इसके बाद आनन-फानन में बच्चों को व्यस्त रखने के लिए प्रोजेक्टर पर मूवी लगा दी गई. बच्चों ने बताया कि आज सुबह से ही कोई पढ़ाई नहीं हुई, न ही टीचर क्लास में आए हैं. अलबत्ता अभिभावक बाहर बच्चों का इंतज़ार करते रहे और स्थिति जानकर उनमें बड़ा रोष दिखा.
Leave a Reply
View Comments