शादी कर हनीमून मनाने मालदीव पहुंची दिया मिर्जा ने शेयर की अपनी हॉट फोटोज

My Bharat News - Article o09
दिया मिर्जा पति वैभव रेखी के साथ मना रही मालदीव में हनीमून

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दिया मिर्जा इन दिनों मालदीव में हनीमून मना रही हैं.कुछ वक्त पहले ही दिया मिर्जा ने बिजनेस मैन वैभव रेखी से शादी की थी.इन दोनों की ही शादी की तस्वीरों को देखकर फैंस ने इनकी जोड़ी को एकसाथ देखकर काफी पसंद भी किया था.

My Bharat News - Article 50
बिनेस मैन वैभव रेखी के साथ शादी का फैसला सुनाकर दिया मिर्जा ने फैन्स को कर दिया था शॉक्ड

शादी के एक महीने बीतने के बाद दिया मिर्जा और उनके बिजनेस मैन पति ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालते हुए हनीमून मनाने के लिए मालदीव में अपना टाइम एक दूसरे के साथ स्पेंड कर रहे हैं.इस दौरान दिया मिर्जा ने पनी एक से बढ़कर एक कई सारी बिकिनी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

My Bharat News - Article 51
मालदीव से अपनी बेहद ही ग्लैमर्स फोटोज शेयर किया है दिया मिर्जा ने

लेकिन हाल ही में दिया मिर्जा ने क और फोटो शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.फोटो में दिया के साथ नके पति की बेटी समायरा नजर आ रही है.जिस पर उनके फैंस कई अलग-अलग तरह के अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

My Bharat News - Article 17 4
दिया मिर्जा ने हनीमून जाकर पति वैभव रेखी का किया शुक्रिया

दिया मिर्जा की ओर से शेयर की गई इस फोटो में वैभव रेखी की बेटी समायरा के साथ दिया मिर्जा नजर आ रही है,जिसमे वो काफी खूबसूरत नजर लग रही हैं.फोटो शेयर करते हुए दिया ने दिया ने इसका क्रेडिट अपने पति वैभव को दिया है,साथ ही वे समायरा को अपने इस हनीमून पर साथ ले जाने पर दिया ने अपने पति वैभव की काफी तारीफ भी की है….

My Bharat News - Article 61 1
मालदीव में पति वैभव रेखी की बेटी समायरा के साथ नजर आयी दिया मिर्जा

आपको बता दें कि दिया मिर्जा ने इससे कुछ वक्त पहले ही पनी कुछ बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी.इनकी इन हॉट फोटोज ने काफी सारी सुर्खियां भी बटोरी थी,फैन्स को दिया मिर्जा का ये नया अवतार काफी पसंद भी आया था.दिया मिर्जा ने बिजनेस मैन वैभव रेखी के साथ ये दूसरी शादी की है,जिनके इस फैसले को सुनकर बॉलीवुड से लेकर फैन्स ने भी उस समय आश्चर्य व्यक्त किया था….

My Bharat News - Article 78112
दिया मिर्जा के शादी करने के फैसले को सुनकर फैन्स हुए थे आश्चर्यचकित