बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दिया मिर्जा इन दिनों मालदीव में हनीमून मना रही हैं.कुछ वक्त पहले ही दिया मिर्जा ने बिजनेस मैन वैभव रेखी से शादी की थी.इन दोनों की ही शादी की तस्वीरों को देखकर फैंस ने इनकी जोड़ी को एकसाथ देखकर काफी पसंद भी किया था.

शादी के एक महीने बीतने के बाद दिया मिर्जा और उनके बिजनेस मैन पति ने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालते हुए हनीमून मनाने के लिए मालदीव में अपना टाइम एक दूसरे के साथ स्पेंड कर रहे हैं.इस दौरान दिया मिर्जा ने पनी एक से बढ़कर एक कई सारी बिकिनी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

लेकिन हाल ही में दिया मिर्जा ने क और फोटो शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.फोटो में दिया के साथ नके पति की बेटी समायरा नजर आ रही है.जिस पर उनके फैंस कई अलग-अलग तरह के अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

दिया मिर्जा की ओर से शेयर की गई इस फोटो में वैभव रेखी की बेटी समायरा के साथ दिया मिर्जा नजर आ रही है,जिसमे वो काफी खूबसूरत नजर लग रही हैं.फोटो शेयर करते हुए दिया ने दिया ने इसका क्रेडिट अपने पति वैभव को दिया है,साथ ही वे समायरा को अपने इस हनीमून पर साथ ले जाने पर दिया ने अपने पति वैभव की काफी तारीफ भी की है….

आपको बता दें कि दिया मिर्जा ने इससे कुछ वक्त पहले ही पनी कुछ बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी.इनकी इन हॉट फोटोज ने काफी सारी सुर्खियां भी बटोरी थी,फैन्स को दिया मिर्जा का ये नया अवतार काफी पसंद भी आया था.दिया मिर्जा ने बिजनेस मैन वैभव रेखी के साथ ये दूसरी शादी की है,जिनके इस फैसले को सुनकर बॉलीवुड से लेकर फैन्स ने भी उस समय आश्चर्य व्यक्त किया था….

Leave a Reply
View Comments