सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार पाते ही मनोज बाजपेयी ने इमोशनल होते हुए कहा शुक्रिया

My Bharat News - Article lknn
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाकर मनोज बाजपेयी हुए भावुक

हिंदी फिल्म ‘भोंसले’ के लिए मनोज बाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है.इस सम्मान को पाने के बाद मनोज बाजपेयी काफी भावुक नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के साथ ही अपने फैंस को भी दिल से शुक्रिया कहा है.

My Bharat News - Article
फिल्म भोंसले के लिए मनोज बाजपेयी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के 67वें संस्करण की घोषणा कर दी गई है.सोमवार को घोषित किए गए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत हिंदी फिल्म ‘भोंसले’ के लिए मनोज बाजपेयी और तमिल फिल्म ‘असुरन’ में धनुष को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है.

My Bharat News - Article
फिल्म में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाकर मनोज बाजपेयी ने ट्वीट करते हुए किया शुक्रिया

मनोज बाजपेयी ने कहा, मैं इस फिल्म में विश्वास करने वाले और मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों के लिए बहुत खुश और आभारी हूं. मैं अपने निर्देशक देवाशीष मखीजा और अपने सह-अभिनेताओं संतोष (जुवेकर) और इप्शिता (चक्रवर्ती), मेरे निर्माता संदीप कपूर, पीयूष सिंह, सौरभ (गुप्ता) और इन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं.

My Bharat News - Article
मनोज बाजपेयी ने कहा मै मेरे दिल की गहराई से हूं सभी का आभारी

इसके बाद मनोज बाजपेयी ने कहा, मै मेरे दिल की गहराई से सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इस फिल्म और मेरा समर्थन किया है. मुझे वास्तव में लगता है कि यह अवॉर्ड केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि आप सभी के लिए भी है. जब ‘भोंसले’ ने इस राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ अपनी यात्रा पूरी की, तो मैं केवल आभारी महसूस कर रहा हूं और कुछ नहीं.

My Bharat News - Article
फिल्म भोंसले में मनोज बाजपेयी निभा रहे हैं गणपत भोंसले का रोल

फिल्म के बारे में आपको बतायें तो फिल्म मुंबई में प्रवासियों के सामने आने वाली वास्तविक समस्या से संबंधित है, जो वर्तमान समय में प्रासंगिक है.मनोज बाजपेयी गणपत भोंसले की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें फिल्म आलोचकों की तरफ से भी काफी सराहना मिली है.

My Bharat News - Article
मुंबई मे प्रवासियों के सामने आने वाली समस्याओं पर आधारित है फिल्म भोंसले