पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.जिसके चलते राज्य में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस तरह-तरह के दांवों को आजमा रही हैं.वहीं सभी पार्टियां चुनाव जीतने की तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. वोटिंग से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है.

टीएमसी की विधायक और फिल्म अभिनेत्री देबाश्री रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले देबाश्री रॉय का इस तरह इस्तीफा देना पार्टी के लिए एक बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से देबाश्री पार्टी से नाराज चल रही थीं.जिसकी वजह से उन्होंने अंत तक पार्टी से इस्तीफा देने की अपनी राय बना ली.देबाश्री के इस्तीफे देने के बाद अभी तक सीएम ममता बनर्जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

इससे पहले साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में देबाश्री ने रायदीघी सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने 1229 वोटों से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की कांति गांगुली को हराया था.

ममता बनर्जी को बीजेपी लगातार एक के बाद एक झटके देने की कोशिश में लगी हुई है.बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की पार्टी में बड़ी फूट के आसार हैं. टीएमसी के कई और विधायक और तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं.

अगले कुछ दिनों में बीजेपी इन सभी नेताओं के बैकग्राउंड चेक कर इन्हें पार्टी में शामिल करवा सकती है. इसके साथ ही खबर है कि टीएमसी से आए विधायकों में से बीजेपी दो विधायकों को टिकट नहीं देगी.
Leave a Reply
View Comments