पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के समय ममता बनर्जी को मिला बड़ा झटका,पार्टी से विधायक और एक्ट्रेस ने दिया इस्तीफा

My Bharat News - Article 0द
देबाश्री राय ने टीएमसी से दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.जिसके चलते राज्य में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस तरह-तरह के दांवों को आजमा रही हैं.वहीं सभी पार्टियां चुनाव जीतने की तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. वोटिंग से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है.

My Bharat News - Article 1 6
विधानसभा चुनाव से पहले लगातार ममता बनर्जी को मिल रहे एक के बाद एक झटके

टीएमसी की विधायक और फिल्म अभिनेत्री देबाश्री रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले देबाश्री रॉय का इस तरह इस्तीफा देना पार्टी के लिए एक बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है.

My Bharat News - Article 2 7
पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रही थी देबाश्री रॉय


बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से देबाश्री पार्टी से नाराज चल रही थीं.जिसकी वजह से उन्होंने अंत तक पार्टी से इस्तीफा देने की अपनी राय बना ली.देबाश्री के इस्तीफे देने के बाद अभी तक सीएम ममता बनर्जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

My Bharat News - Article 3 5
देबाश्री रॉय के इस्तीफे के बाद ममता बनर्जी ने नहीं दी अभी तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया

इससे पहले साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में देबाश्री ने रायदीघी सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने 1229 वोटों से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की कांति गांगुली को हराया था.

My Bharat News - Article 5 5
टीएमसी के कई और विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर बढ़ सकती है ममता बनर्जी की मुश्किलें

ममता बनर्जी को बीजेपी लगातार एक के बाद एक झटके देने की कोशिश में लगी हुई है.बताया जा रहा है कि  ममता बनर्जी की पार्टी में बड़ी फूट के आसार हैं. टीएमसी के कई और विधायक और तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं.

My Bharat News - Article 6 6
पैर में चोट लगने के बाद ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठकर कर रहीं पार्टी रैलियां

अगले कुछ दिनों में बीजेपी इन सभी नेताओं के बैकग्राउंड चेक कर इन्हें पार्टी में शामिल करवा सकती है. इसके साथ ही खबर है कि टीएमसी से आए विधायकों में से बीजेपी दो विधायकों को टिकट नहीं देगी.