अर्जुन कपूर के साथ वेकेशन मना रहीं हैं मलाइका, पूल से शेयर की हॉट PHOTOS

My Bharat News - Article

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का न्यू ईयर सेलिब्रेशन गोवा में ही होने वाला है. पिछले काफी वक्त से वह अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ गोवा के ही छुट्टियां मना रही हैं. मलाइका अपने वेेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं और इसी क्रम में उन्होंने अब अपनी कुछ लोगो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

My Bharat News - Article 03 21

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का न्यू ईयर सेलिब्रेशन गोवा में ही होने वाला है. पिछले काफी वक्त से वह अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ गोवा के ही छुट्टियां मना रही हैं. मलाइका अपने वेेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं और इसी क्रम में उन्होंने अब अपनी कुछ लोगो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

My Bharat News - Article 01 24

मलाइका अरोड़ा ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- घर से दूर एक घर. तस्वीरों में उन्होंने इस खास लोकेशन का व्यू भी फैन्स के साथ साझा किया है.

My Bharat News - Article 04 16

कहां ठहरे हैं अर्जुन मलाइका?
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपनी गोवा की छुट्टियां अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदक के आलीशान विला में मना रहे हैं.

My Bharat News - Article 05 13

बीतें दिनों मलाइका ने पूल में समय बिताते हुए एक वीडियो शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”अजारा बीच हाउस से मुझे प्यार हो गया है.” बता दें अर्जुन और मलाइका, अमृता अरोड़ा और उनके परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं.

My Bharat News - Article 02 24

उनके साथ उनके योग इंस्ट्रक्टर और अन्य दोस्त भी हैं. मलाइका ने हाल ही में अपने योग इंस्ट्रक्टर के साथ एक्वा योग करने के बाद एक तस्वीर साझा की थी.

My Bharat News - Article 05 14