महाराष्ट्र के धुले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 90 तलवारों और खंजर का जखीरा बरामद किया है. पुलिस को गाड़ी ड्राइवर ने बताया कि,हथियारों का ये जखीरा उसे चित्तौड़गढ़ से जालना ले जाना था.पुलिस ने ड्राइवर को मिलाकर इस मामले में 4 लोगों को अरेस्ट किया है.

वहीं महाराष्ट्र में इस समय वैसे भी हनुमान चालीसा का पाठ हो या फिर लाउडस्पीकर पर सुनाई देने वाली अजान की आवाज इस पर काफी बवाल मचा हुआ है. अब पुलिस के हाथ लगे इन हथियारों के जखीरे की बरामदगी पर बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने इसको गंभीर मामला बताया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में दंगे की साजिश रची जा रही है. राम कदम ने कहा, आखिर कौन कराना चाहता है दंगा,क्या कांग्रेस इस षड्यंत्र में शामिल है? क्या ठाकरे सरकार इसकी जड़ तक जाकर जांच करेगी ? क्या महाराष्ट्र में बड़े दंगे कराने की साजिश रची जा रही है?
Leave a Reply
View Comments