मेड इन इंडिया इंस्टेंट मैसेजिंग एप Hike को कुछ दिनों पहले ही बंद कर दिया गया है.मेड इन इंडिया App hike को बंद करने की घोषणा App के फाउंडर और सीईओ केविन भारती मित्तल ने 6 जनवरी को की थी.जो हाल ही में हुए व्हाट्सएप पॉलिसी विवाद के बीच उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.ट्वीट में App के फाउंडर ने बताया कि App को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल App स्टोर से भी हटाया जा चुका है.

भारती मित्तल ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज हम ये घोषणा कर रहे हैं कि StickerChat को जनवरी 2021 में बंद कर दिया जाएगा.आपके विश्वास के लिए हम सभी का धन्यवाद करते हैं,आपके सहयोग के बिना आज हम इस मुकाम पर नहीं होते.साथ ही भारती मित्तल ने ये भी बताया कि कंपनी अब Vibe और Rush जैसे एप्स पर फोकस करेगी.जो एक इनवाइट-ओनली कम्यूनिटी App है,यानी अगर आपका कोई परिचित पहले से App का इस्तेमाल कर रहा है, तभी आप इस पर अपना अकाउंट बना पाएंगे.

Hike app के बारे में आपको बताएं तो साल 2012 में जब स App को लॉन्च किया गया था उस वक्त ये काफी पॉप्युलर हुआ था.इसकी विश्वसनियता का ही नतीजा था कि अगस्त 2016 तक इसके रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई थी.मेड इन इंडिया App होने के चलते बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस पर अपना अकाउंट बनाया था.इस App की खासियत ये थी कि ये 10 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता था.लेकिन whatsapp मैसेंजर App के आसान इंटरफेस और दी जाने वाली ज्यादा सुविधाओं की वजह से hike App की पॉप्युलिरिटी कुछ दिनों में ही खत्म हो गई.

Leave a Reply
View Comments