Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर छिड़ी बहस के विवाद के बीच बंद हुआ मेड इन इंडिया मैसेंजर App

My Bharat News - Article uyy

मेड इन इंडिया इंस्टेंट मैसेजिंग एप Hike को कुछ दिनों पहले ही बंद कर दिया गया है.मेड इन इंडिया App hike  को बंद करने की घोषणा App के फाउंडर और सीईओ केविन भारती मित्तल ने 6 जनवरी को की थी.जो हाल ही में हुए व्हाट्सएप पॉलिसी विवाद के बीच उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.ट्वीट में App के फाउंडर ने बताया कि App को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल App स्टोर से भी हटाया जा चुका है.

My Bharat News - Article hike

भारती मित्तल ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज हम ये घोषणा कर रहे हैं कि StickerChat को जनवरी 2021 में बंद कर दिया जाएगा.आपके विश्वास के लिए हम सभी का धन्यवाद करते हैं,आपके सहयोग के बिना आज हम इस मुकाम पर नहीं होते.साथ ही भारती मित्तल ने ये भी बताया कि कंपनी अब Vibe और Rush जैसे एप्स पर फोकस करेगी.जो एक इनवाइट-ओनली कम्यूनिटी App है,यानी अगर आपका कोई परिचित पहले से App का इस्तेमाल कर रहा है, तभी आप इस पर अपना  अकाउंट बना पाएंगे.

My Bharat News - Article yhggurve
My Bharat News - Article 6cbf7ee6 7049 451e 8b03 a3031c688cb9
My Bharat News - Article 7491c38f a8a4 40dd 8048 436d358a2a30

Hike app के बारे में आपको बताएं तो साल 2012 में जब स App को लॉन्च किया गया था उस वक्त ये काफी पॉप्युलर हुआ था.इसकी विश्वसनियता का ही नतीजा था कि अगस्त 2016 तक इसके रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 10 करोड़ को पार कर गई थी.मेड इन इंडिया App होने के चलते बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस पर अपना अकाउंट बनाया था.इस App की खासियत ये थी कि ये 10 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता था.लेकिन whatsapp  मैसेंजर App के आसान इंटरफेस और दी जाने वाली ज्यादा सुविधाओं की वजह से hike App की पॉप्युलिरिटी कुछ दिनों में ही खत्म हो गई.

My Bharat News - Article opo