राजधानी लखनऊ में मेट्रो में सफर कर रही युवती के साथ एक युवक को छेड़खानी करना काफी भारी पड़ गया.युवक को उसके किए की सजा देते हुए लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने उसके कार्ड को आजीवन के लिए ब्लॉक कर दिया है जिससे युवक अब मेट्रो में कभी सफर नहीं कर सकेगा.

एमडी कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो परिसर को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाते हैं. ऐेसे में इस घटना के बाद ये सख्त कदम उठाया जा रहा है कि ऐसे यात्री को मेट्रो सेवा से अलग किया जाए. इस यात्री के मेट्रो परिसर में प्रवेश पर रोक रहेगी, जिस सरकारी कार्यालय में ये व्यक्ति काम करता है, वहां भी मेट्रो की तरफ से एक पत्र भेजा जा रहा है.

आपको बता दें कि, मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज और मेट्रो कार्ड के जरिए आरोपी को पकड़ा गया, इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. अब मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से सभी 21 स्टेशनों पर आरोपी की जानकारी दे दी गई है, आरोपी अब कभी भी मेट्रो में सफर नहीं कर सकेगा. आरोपी का मेट्रो कार्ड हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया गया है, इसके साथ ही मेट्रो में महिला सुरक्षा को लेकर भी एक बार फिर सख्त निर्देश दिए गए हैं.
Leave a Reply
View Comments