बोधिसत्व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ (लखनऊ क्षेत्र) की तरफ से कैसरबाग बस स्टेशन परिसर में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया तथा उनके साथ बैठकर जलपान ग्रहण किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता – रजनीश मिश्रा जी ने कहा कि बाबा साहब ने गरीबों , मजदूरों , निराश्रितों व अत्यंत पिछड़े जो किसी भी जाति के थे सब के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी तथा आजीवन संघर्ष करते रहे.

आज उनके पावन जन्मदिन समरसता दिवस के अवसर पर इन गरीब सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने परिवहन निगम में एक नया अध्याय जोड़ा है तथा गरीबों , दलितों व पिछड़ों को यह संदेश दिया है कि हम सब एक हैं न कोई छोटा है ना कोई बड़ा है , काम छोटा – बड़ा जरूर हो सकता है लेकिन मनुष्य छोटा नहीं हो सकता सबका सम्मान होना चाहिए । इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री – श्री सुधींद्र वर्मा , क्षेत्रीय संरक्षक – श्री संजय सिंह , क्षेत्रीय अध्यक्ष – राकेश कुमार , अनिल अवस्थी, आमिर जावेद , असलम खान, राजीव नयन सिंह , नितेश श्रीवास्तव, ऋषि बाजपेई , अवनीश सक्सेना, अर्जुन सिंह यादव , राजेश शुक्ला सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया .
Leave a Reply
View Comments