लखनऊ की सड़कों पर घूमकर सलमान खान वाली स्टाइल में कपड़े उतारना हो या फिर सलमान खान की स्टाइल में अपनी बॉडी दिखाना ये सब करने में माहिर हैं लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान यानि आजम अंसारी.आजम अंसारी को लखनऊ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और उन पर शांति भंग करने की धारा 151 के तहत केस दर्ज हुआ है.

आजम अंसारी या यूं कहें कि,लोकल सलमान खान को अक्सर लखनऊ की सड़कों और स्मारकों पर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते हुए देखा गया है. डुप्लीकेट सलमान खान अक्सर राह चलते बीच सड़क पर वीडियो रील बनाना शुरू कर देता था. यूट्यूब पर उसके 1.67 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं उसके व्यूज भी लाखों में हैं. सोशल मीडिया पर डाले गए उसके कई वीडियो में हजारों व्यूज हैं.
लोकल सलमान खान सड़क पर वीडियो रील बना रहा था उसको देखने के लिए सड़क के चारों तरफ भीड़ जमा हो गई थी इससे चारों ओर भीषण जाम लग गया.जाम की वजह से दिक्कत का सामना कर रहे लोगों में से किसी ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी.शिकायत पर ठाकुरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आजम को गिरफ्तार करके शांति भंग के आरोप में केस दर्ज कर लिया.
Leave a Reply
View Comments