बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव के बीच छिड़ी रार पर अब बीजेपी सांसद साक्षी महाराज की भी एंट्री हो गई है.मायावती को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि,अगर आज वो जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो समाजवादी पार्टी उनको खा गई होती.

मायावती के पीएम या सीएम बनने वाले बयान पर साक्षी महाराज ने कहा,सपने देखने का हक सबको है,अब वो कुछ भी बनन चाहें हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.वहीं अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच चल रही तकरार पर कहा कि, शिवपाल और अखिलेश का मनमुटाव उनका व्यक्तिगत है. इस पर हमे कुछ नहीं बोलना है. विपक्ष के नेताओं द्वारा जेल में बंद आजम खान से मुलाकात करने पर साक्षी महाराज ने कहा कि जेल में ज्यादती आजम के साथ नहीं हो रही है, ज्यादती तो राम भक्तों और मुजफ्फरनगर के पीड़ितों के साथ हुई थी,उस पर किसी ने कुछ नहीं बोला.

साक्षी महाराज ने इन दिनों प्रदेश में इन दिनों धार्मिक स्थानों पर से लाउडस्पीकर उतारने के प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान पर कहा कि, योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर उतारने के लिए बिल्कुल नहीं कहा है, बल्कि उनकी मंशा ये है कि जो भी शोर धार्मिक स्थलों से बाहर निकलता है, उसकी सीमा निर्धारित रहे और सारी आवाज धार्मिक स्थानों के अंदर तक ही सीमित रहे.
Leave a Reply
View Comments