कोविड वैक्सीन पर दुनियाभर में भारत की जय-जयकार से चीन के कलेजे पर लोटा सांप कर रहा अब भारत की नकल

My Bharat News - Article
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

पूरे विश्व में कोरोना महामारी के दौरान भारत की ओर से उठाए गए कदम और कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर भारत की हर ओर प्रशंसा हुई है.इसके बाद आज जब कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी भारत ने आत्म निर्भरता दिखाते हुए देश में बनी कोविड वैक्सीन को देने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया और इन सबके अलावा भी भारत ने अपने पड़ोसी देशों के अलावा कई देशों को भारत में बनी कोविड वैक्सीन की लाखों खुराक उपलब्ध कराई तो विश्व स्तर भारत के इन सब प्रयासों की जय जयकार की जाने लगी.इससे परेशान चीन ने कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराक देने के साथ ही अब भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका को भी 3 लाख कोरोना टीके मुफ्त में देने का वादा किया है.

My Bharat News - Article
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्षे के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

संकट के इस दौर में जिस तरह से भारत ने पड़ोसी समेत कई देशों को मुफ्त वैक्सीन देकर मदद की है उससे पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है.दुनियाभर में हो रही भारत की वाह-वाही को देखते हुए चीन को भी अपनी वैक्सीन डिप्लोमेसी मे बदलाव करने को मजबूर कर दिया है.भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी को देखते हुए चीन ने पाकिस्तान के अलावा कुछ अन्य देशों को मुफ्त वैक्सीन देने का मन बनाया है.

My Bharat News - Article
पीेएम नरेन्द्र मोदी के साथ नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली

चीन की ओर से बताया गया है कि वो श्रीलंका को 3 लाख कोरोना टीके मुफ्त में देगा.जिसके साथ ही ये कयास लगाए जाने लगे कि भारत-चीन के बीच अब टीका कूटनीति की रेस तेज होती दिख रही है.भारत इससे पहले ही अपने पड़ोसी देशों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करा चुका है.भारत दुनियाभर के कई देशों को कोरोना टीका भेज रहा है,जिसके जवाब मे अब चीन ने भी मुफ्त में टीका देना शुरू किया है.बताया ये भी जा रहा है कि श्रीलंका के अनुरोध पर चीन ने 3 लाख टीके की खुराक भेजने का फैसला लिया है.चीनी कंपनी सिनोफर्मा निर्मित कोरोना टीके की पहली खेप श्रीलंका को फरवरी मध्य तक मिल जाएगी.

My Bharat News - Article
शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

 हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि श्रीलंका को खुद से चीन ने वैक्सीन ले जाने के लिए कहा है या फिर ड्रैगन पहुंचाएगा.क्योंकि  चीन ने पाकिस्तान को जब टीका देने का ऐलान किया था, तब उसने पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से कहा था कि अपना विमान लाओ और यहां से वैक्सीन लेकर जाओ.वहीं भारत ने जहां नेपाल जैसे छोटे देश को 10 लाख कोरोना वैक्सीन दी है,वहीं चीन ने करीब 21 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान को 5 लाख वैक्सीन देने की पेशकश की थी.

My Bharat News - Article
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और शी जिनपिंग

भारत के कोरोना टीके को लेकर अब दुनियाभर के देश दिलचस्पी दिखा रहे हैं.विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत से कोविड टीका लेने में विश्व भर के अनेक देशों ने अपनी रूचि दिखाई है.इसके बाद ही भारत ने अपने पड़ोसी देशों भूटान को 1.5 लाख, मालदीव को 1 लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाक, म्यांमार को 15 लाख,मॉरीशस को 1 लाख, सेशेल्स को 50,000, श्रीलंका को 5 लाख और बहरीन देश को 1 लाख सहित करीब कुल 55 लाख खुराकें उपलब्ध कराई हैं.

My Bharat News - Article
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी