देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है, दूसरी लहर की चपेट में देश के ज्यादातर राज्य आए हैं.ऐसे में कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन को सभी राज्य एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. देश के सभी राज्य कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं.जिससे देश में कोरोना संक्रमण की इस बेकाबू रफ्तार को कम किया जा सके. इसके चलते देश के कई राज्यों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है.देश में महाराष्ट्र, झारखंड, केरल जैसे तमाम ऐसे राज्य हैं,जहां काफी पहले से लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है, कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने आगामी 1 जून तक राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है.सरकार की तरफ से आदेश भी जारी किया गया है जिनमें तमाम दिशा निर्देश है, इसमें कुछ नए नियमों को भी जोड़ा गया है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.वहीं इससे पहले 15 मई तक राज्य में लॉकडाउन लागू किया गया था.

झारखंड सरकार ने मिनी लॉकडाउन को अगले दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है. अब ये 27 मई सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही 16 मई की सुबह 6 बजे से पूर्व से जारी प्रतिबंधों के अतिरिक्त चार नए प्रतिबंध भी प्रभावी रहेंगे.इसके तहत अब दुल्हा-दूल्हन को शामिल करके अधिकतम 11 लोगों की मौजूदगी में शादी केवल अपने घरों में या कोर्ट में संपन्न होगी, इस अवसर पर किसी प्रकार का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा.

गुजरात ने भी राज्य के 36 शहरों में नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियों को 18 मई तक बढ़ाने का एलान किया है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा समेत इन शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

तेलंगाना में 10 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। राज्य में 12 मई से 10 दिनों के लिए लाकडाउन लगाने का फैसला किया गया.छत्तीसगढ़ में कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण 12 मई की मध्यरात्रि से 15 मई की मध्यरात्रि तक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.

असम सरकार ने कहा है कि COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कड़े प्रतिबंधों को लागू किया जाना चाहिए.अगले आदेशों तक 13 मई को सुबह 5 बजे से हर रोज दोपहर 1 बजे तक सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है.

हरियाणा सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को लेकर लगाई गई पाबंदियां 17 मई तक बढ़ा दी है.वहीं राजस्थान में सोमवार सुबह पांच बजे से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा.
Leave a Reply
View Comments