देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए राज्य सरकारों ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है.महाराष्ट्र राज्य में लगातार कोरोना मरीजों के मिलते रहने से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहले ही नागपुर और अकोला में लॉकडाउन लगा दिया है.वहीं अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल,इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ये फैसला राज्य में कोरोना को कंट्रोल करने के पक्ष में उठाया है लेकिन इस दौरान इन शहरों में आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे.31 मार्च तक इन तीन शहरों में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.वहीं इस दौरान किसी भी प्रकार का सामाजिक समारोह बिना अनुमति के नहीं किया जा सकेगा.

ये निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल से वापस लौटने के बाद मंत्रालय में शुक्रवार देर शाम कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में लिए,ये लॉकडाउन राज्य सरकार के आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को रहेगा.गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.

आपको बतायें कि मध्य प्रदेश में तीन माह बाद गुरूवार को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 1140 कोरोना मरीज मिले हैं.सबसे अधिक इंदौर में 309 और भोपाल में 272 संक्रमित मिले.जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन और बैतूल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है.शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 52 जिलों में से आगर मालवा, डिंडौरी, होशंगाबाद और निवाड़ी ऐसे जिले हैं जहां एक भी संक्रमित नहीं मिला है.

Leave a Reply
View Comments