जम्मू के बेहद ही पॉश इलाके में पहुंचा तेंदुआ,सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पाई सफलता

My Bharat News - Article 8
जम्मू के पॉश इलाके में पहुंचा तेंदुआ

जम्मू के पॉश इलाकों में से एक गांधीनगर की ग्रीन बेल्ट पार्क में मंगलवार दोपहर बाद एक तेंदुए ने खूब देर तक आतंक मचाया.तेंदुए ने आते ही सबसे पहले मार्बल का काम कर रहे एक शख्स पर हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

My Bharat News - Article 88
घनी आबादी में पहुंचे तेंदुए ने एक शख्स को किया है घायल

जम्मू के गांधीनगर इलाके में दोपहर बाद एक तेंदुए ने आतंक मचाते हुए दो लोगों को घायल कर दिया.करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को काबू में किया.

My Bharat News - Article 11 1
करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका है तेंदुए को

पॉश इलाकों में से एक गांधीनगर की ग्रीन बेल्ट पार्क में घनी आबादी के बीच पहुंचे एक तेंदुए ने मार्बल का काम कर रहे एक शख्स पर हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग उस तेंदुए को देखने के लिए ग्रीन बेल्ट पार्क के आसपास आ पहुंचे.

My Bharat News - Article 12 3
तेंदुआ देखे जाने की खबर पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी


वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तेंदुए को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू हुआ. बताया ये भी जा रहा है कि जम्मू के गांधीनगर का ये पार्क काफी फैला हुआ पार्क है. ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों ने कई कोशिशें की ताकि इस तेंदुए को काबू किया जा सके. लेकिन, तेंदुआ उनके काबू में बहुत देर तक नहीं आया.

My Bharat News - Article 13 1
तेंदुए को पकड़ने के लिए पुलिस की ,की गई अतिरिक्त तैनाती

इसी बीच वन विभाग के अतिरिक्त टीमों को भी मौके पर बुलाया गया और पुलिस की अतिरिक्त तैनाती भी कर दी गई, ताकि यहां इस तेंदुए को देखने आए लोगों की भीड़ को कम किया जा सके. वन विभाग की टीम ने इस तेंदुए को ट्रंकलूज़र दिया, जिसके बाद भी करीब 1 घंटे तक तेंदुआ उस पार्क में ही घूमता रहा और अंत में बड़ी मुश्किल से उसको काबू कर लिया गया.

My Bharat News - Article 14 1
ट्रंकलूजर दिए जाने के 1 घंटे के बाद काबू में आ सका पकड़ा गया तेंदुआ

जम्मू के वाइल्डलइफ वार्डन अनिल अत्री के मुताबिक इस तेंदुए की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की कई टीमों को तैनात कर दिया गया और अंत में उसे पकड़ लिया गया.