लाल किले पर हुई घटना को लेकर कुमार विश्वास हुए निराश,कहा एक देश होने के नाते हम सब इसके जिम्मेदार

My Bharat News - Article
कुमार विश्वास

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली ने हिंसक रुप ले लिया था जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोलने छोड़ने पड़े.जिसमें 300 पुलिसकर्मियों के घायल होने के साथ ही 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं.वहीं लगातार कई दिनों से केन्द्र सरकार के खिलाफ नए कृषि कानून वापिस लिए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने इस हिंसा से खुद को अलग करते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन की बात कही है.

My Bharat News - Article
लाल किले पर जमा किसान आंदोलन से जुड़े लोग

इस पूरे मामले को लेकर फेमस कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया.अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा कि संविधान की मान्यता के पर्व पर देश की राजधानी के दृश्य लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंचाने वाले हैं.याद रखिए देश का सम्मान है तो आप हैं.हिंसा लोकतंत्र की जड़ों में दीमक के समान है.जो लोग मर्यादा के बाहर जा रहे हैं वे अपने आंदोलन व अपनी मांग की वैधता व संघर्ष को खत्म कर रहे हैं.

My Bharat News - Article KJNKJH
कुमार विश्वास की ओर से किया गया ट्वीट
My Bharat News - Article 8910556e 3605 4318 bf07 8a181a1fc0ed

कुमार विश्वास ने कहा कि सोचकर और देखकर मन बहुत ख़राब है.हमें क्षमा करना पुण्य-पूर्वजों हमारी सोच,हमारे काम व हमारी व्यवस्था ने आपके बलिदानों से अर्जित गणतंत्र दिवस को दुख का दिन बना दिया.कोई एक पक्ष नहीं, एक देश के नाते हम सब ज़िम्मेदार हैं, हम सबने एक दूसरे को दुख पहुंचाया दुनिया हम पर हंस रही है.

My Bharat News - Article
कुमार विश्वास प्रसिद्ध कवि

आपको बता दें कि किसान परेड के दौरान हिंसा,सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और लाल किला कि प्राचीर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा दूसरा झंडा फहराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने मुख्य न्यायधीश शरद अरविंद बोबड़े को पत्र लिखकर स्वत: संज्ञान लेने की मांग की है.विनीत जिंदल ने पत्र में लिखा कि लाल किला की प्राचीर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा दूसरा झंडा लगाना राष्ट्रीय झंडे का अपमान है. पत्र में मांग की गई है कि दूसरा झंडा फहराने, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की जाए.

My Bharat News - Article
शरद अरविंद बोबड़े चीफ जस्टिस आफ इंडिया