देश में 31 जनवरी से राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में कुछ बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत कर दी है.ये अभियान देश भर में 2 फरवरी तक चलेगा.वहीं देशभर में इन दिनों दुनिया के सबसे बड़े कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.कोरोना टीकाकरण के बीच में ही देश में 31 जनवरी से राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा.

इससे पहले देश में 17 जनवरी से पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाना था लेकिन 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण की शुरूआत होने के साथ इसको स्थगित कर दिया गया था.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण दिवस पर सुबह कुछ बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाकर इस अभियान की शुरूआत की है.

चलाए जा रहे पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी और यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा. देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल के बाद 1995 में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया था और पोलियो टीकाकरण अभियान जिस रविवार को होता है, उसे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में जाना जाता है.

आपको बता दें कि पोलियो टीकाकरण अभियान साल में दो बार आयोजित किया जाता है और इसकी शुरुआत आमतौर पर वर्ष के शुरुआती महीनों में की जाती है.लेकिन इस बार कोविड 19 महामारी के बीच टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.ऐसे में सीनियर सिटीजंस को सलाह दी गई है कि वे बच्चों को टीकाकरण कैंप में नहीं लेकर जाएं.

कोविड -19 टीकाकरण अभियान शुरू करने से पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर दिया कि चल रहे इनोक्यूलेशन कार्यक्रम के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.हालांकि कोविड -19 टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेने के लिए पोलियो टीकाकरण का आयोजन किया गया था. बताया ये भी जा रहा है कि पोलियो टीकाकरण अभियान के तीन दिन के दौरान देश भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को रोका जा सकता है.

Leave a Reply
View Comments