पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती द्वारा चुनाव में दिए गए एक विवादित बयान को लेकर कोलकाता पुलिस पूछताछ कर रही है. खबरों के मुताबिक उनसे ये पूछताछ वर्चुअली की जा रही है. विवादित बयान देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मानिकलता में एफआईआर दर्ज की गई थी.

मिथुन चक्रवर्ती ने एफआईआर रद्द कराने के लिए एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी. उनकी द्वारा दायर की गई याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए पुलिस से मिथुन चक्रवर्ती से मामले में पूछताछ करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर हमला बोला था.

दरअसल मिथुन चक्रवर्ती ने चुनावी मंच से कहा था, “मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे” उन्होंने आगे कहा कि वो गरीबों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं राजनीति नहीं, मनुष्य नीति करता हूं. उनके इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसको लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे. अभिनेता से नेता बने मिथुन ने बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनावों में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के खिलाफ आक्रमक नजर आए थे. बीजेपी का थामने के बाद मिथुन चक्रवती टीएमसी के निशाने पर आ गए थे. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और अब उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस ने शिकंजा कसा है और उनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है.
Leave a Reply
View Comments