जानिए क्यों जरूरी है जिम जाने वालों के लिए कैल्शियम और विटामिन डी का सेवन करना

My Bharat News - Article 1
जिम में एक्सरसाइज करते हुए

कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाने और उनकी सेहत बरकरार रखने के लिए काफी मददगार है, खासकर व्यायाम करने वाले लोगों को रोजाना ज्यादा विटामिन डी और कैल्शियम अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.विशेषज्ञों के मुताबिक, बढ़ती हुई उम्र के दौरान हड्डियों से कैल्शियम की मात्रा काफी कम होने लगती है.जिसकी कमी को पूरा करने के लिए विटामिन डी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. विटामिन डी हड्डियों के स्वास्थ्य को बरकरार रखने में मददगार है.

My Bharat News - Article
My Bharat News - Article a6d0a4c9 fe5c 4126 9e62 eaeceb415d30

स्वस्थ फूड का इस्तेमाल हर किसी के लिए जरूरी है मगर व्यायाम करने वाले ज्यादा कैल्शियम खर्च करते हैं.उनके लिए कैल्शियम और विटामिन डी की भरपूर मात्रा का इस्तेमाल अहम है.विशेषज्ञों का कहना है कि व्यायाम दुबले-पतले या मोटापा से पीड़ित दोनो लोगों के लिए आवश्यक है.व्यायाम हड्डियों को कमजोर होने से रोकता है मगर साथ ही कैल्शियम की भी ज्यादा खपत होती है.कैल्शियम और विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं.

My Bharat News - Article
कैल्शियम युक्त पदार्थ

वहीं स्वस्थ शरीर के लिए कैल्शियम भी एक आवश्यक तत्व है, जो ज्यादातर मानव शरीर के दांतों और हड्डियों में पाया जाता है.खून में भी कैल्शियम पाया जाता है, जो शरीर के लिए बहुत आवश्यक काम करता है.हड्डियां बैंक का काम करती हैं. इस्तेमाल करने पर कैल्शियम बोन बैंक में जमा हो जाता है. हड्डियों का बैंक खून को उतना कैल्शियम मुहैया कराता है जितना उसके लेवल को सामान्य बनाए रखने की जरूरत होती है.कैल्शियम की प्रयाप्त मात्रा नहीं लेने पर हड्डियों से कैल्शियम समाप्त हो जाएगा.

My Bharat News - Article
हड्डियों को मजबूत करने के लिए करे विटामिन डी का सेवन

कैल्शियम की तरह विटामिन डी भी हड्डियों के लिए काफी आवश्यक विटामिन है.ये भी हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ बनाने का काम करता है.विटामिन डी को ‘सन शाइन’ विटामिन भी कहा जाता है.सप्लीमेंट्स के अलावा विटामिन डी सूरज की किरणों से भी हासिल किया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि रोजाना सूरज के नीचे 10-15 मिनट खड़े होने से शरीर को जरूरी मात्रा की विटामिन डी हासिल हो जाता है, जबकि ये भी जरूरी है कि विटामिन डी खुराक और अतिरिक्त दवाइयों से भी प्राप्त किया जाए.

My Bharat News - Article
कैल्शियम हड्डियों को देता है मजबूती
My Bharat News - Article 34d4f7b2 0192 4655 8a6e 2fa9b054ce8c

विटामिन डी और कैल्शियम के लिए अपनाए जाने वाले घरेलू नुस्खे-

सूप या दलिया बनाते वक्त पानी के बजाए दूध का इस्तेमाल किया जाए.

दही, फल और दूध से बने पदार्थ का रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.

ताजा फल को दही और कच्ची सब्जियों को पनीर क्रीम में डुबोकर खाएं.

My Bharat News - Article
कैल्शियम युक्त पदार्थ


पनीर, दही, अनाज और बादाम के स्नैक कैल्शियम से भरपूर होते हैं.


हल्के नमक वाले पके हुए सोयाबीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.


सूप में पनीर मिलाकर पीने से भी कैल्शियम और विटामिन डी प्राप्त होता है.