Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद यूजर्स अब धीरे-धीरे दूसरे मैसेजिंग एप की ओर रूख कर रहे हैं.इसके बाद Signal और Telegram यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.आपको बता दें कि Telegram ऐप में पिछले 72 घंटे में 2.5 करोड़ नए यूजर्स जुड़ गए हैं.

नए साल 2021 की शुरूआत Whatsapp के लिए अच्छी नहीं रही,क्योंकि इसकी नयी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स अब इससे दूर होते जा रहे हैं.जिसको लेकर कंपनी ने अपनी तरफ से सफाई भी पेश की जिसमें उसने बताया कि यूजर्स का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन इसके बावजूद भी Whatsapp के यूजर्स में लगातार भारी गिरावट होती जा रही है.

आपको बता दें कि लोगों के बीच इस समय Signal ऐप अपनी जगह बनाने लगा है साथ ही Telegram ऐप भी अब यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 72 घंटों में Telegram पर 2.5 करोड़ नए यूजर्स ऐड हुए हैं. Telegram के सीईओ Pavel Durov ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि Telegram ने 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स की संख्या को पार कर दिया है.Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को देखते हुए इस प्लेटफॉर्म पर 72 घंटों के भीतर दुनियाभर से 2.5 करोड़ नए यूजर्स ऐड हुए हैं.

जिनमें एशिया से 38 प्रतिशत, लैटिन अमेरिका से 21 प्रतिशत और मध्य पूर्व व उत्तरी अफ्रीका से 8 प्रतिशत यूजर्स शामिल हैं. Durov ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ‘ये पिछले साल की तुलना में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है, जब हर दिन 1.5 मिलियन नए यूजर्स ने साइन अप किया था.
Leave a Reply
View Comments