जानिए कहां-कहां पहुंची आज कोवैक्सीन की पहली खेप

My Bharat News - Article corona

आखिरकार देश में कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के भयानक रूप लेने से पहले ही देश के अलग अलग हिस्सों में कोवैक्सीन को पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है.आपको बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना से अब तक करोड़ो लोग बीमार हो चुके हैं.और कई देशों में तो इसका दूसरा और तीसरा स्ट्रेन भी अबतक भयानक रुप में लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ही बीते साल से इसकी वैक्सीन का लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया.लेकिन अब वो वक्त आ गया जब कोरोना वैक्सीन को सरकार ने लोगों के बीच पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है.आइए जानते हैं कि अबतक कहां-कहां पहुंची है कोरोना की वैक्सीन ?

My Bharat News - Article vaccine
वैक्सीन

भारत बायोटेक की कोरोनावायरस वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ की पहली खेप हैदराबाद से आज सुबह दिल्ली और 10 अन्य शहरों को भेजी गई.साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप मंगलवार से भेजना शुरू किया था.

My Bharat News - Article inj
नर्स व मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘कोवैक्सीन’ की 55 लाख और ‘कोविशील्ड’ की 1.1 करोड़ खुराक खरीदी जा रही हैं. इन दोनों की वैक्सीन को DCGI द्वारा आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. ICMR के साथ साझा अभियान के तहत भारत बायोटेक ने इस वैक्सीन का निर्माण किया है. भारत बायोटेक शुरुआती 38.5 लाख डोज के लिए 295 रुपये प्रति खुराक कीमत वसूल रहा है. कंपनी ने केंद्र सरकार को 16.5 लाख डोज मुफ्त देने का भी फैसला किया है.

My Bharat News - Article ovid
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री

वहीं केंद्र सरकार को अभी तक 54,72,000 वैक्सीन मिल चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पहले चरण की पूरी खेप सभी राज्यों को 14 जनवरी तक मिल जाएगी. बताते चलें कि कोरोना से बचाव के लिए दोनों ही वैक्सीन को कारगर बताया जा रहा है.देश के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन की दो डोज लगेंगी. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी. दूसरी खुराक लेने के 14 दिन बाद इसका असर शुरू होगा.