जानिए कब लगाई जाएगी आपके राज्य में कोरोना वैक्सीन

My Bharat News - Article

देश में कोरोना वैक्सीन के पहुंचते ही लोगों को अब कोरोना का टीका लगना भी शुरू हो गया है,ऐसे में ये जान लेना जरूरी है कि देश के अलग-अलग राज्यों में किस-किस दिन किन लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है.अपने इस शेड्यूल में केंद्रीय मंत्रालय ने बताया है कि कब और किस राज्य में किस-किस दिन टीका लगाया जाएगा.

My Bharat News - Article
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मंत्रालय का कहना है कि देश के जो भी बड़े राज्य हैं वो अपने यहां सप्ताह में कम से कम 4 दिन टीकाकरण
अभियान चलाए साथ ही छोटे राज्यों को भी सप्ताह में 2 दिन टीकाकरण कराने का आदेश दिया है.केंद्रीय सरकार की ओर से जारी किये गए इस आदेश के बाद राज्यों ने अब अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से टीकाकरण करने के दिन तय किये हैं.आइए जानते हैं कि देश में किस राज्य में किस दिन टीका लगाया जा रहा है.

My Bharat News - Article
टीकाकरण कराती हुई एक महिला

बात की जाए तो आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार को छोड़कर बाकी के सभी छह दिन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है.वहीं असम, बिहार जैसे राज्‍यों ने केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हफ्ते में 4 दिन टीकाकरण करने का फैसला किया है.

चंडीगढ़, दिल्‍ली, छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सप्‍ताह में चार दिन टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा गुजरात,तेलंगाना,उत्तराखंड, कर्नाटक,पंजाब,राजस्थान, जम्‍मू और कश्‍मीर, झारखंड,सिक्किम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, में भी हफ्ते में चार दिन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.

My Bharat News - Article
राज्यों में पहुंची कोरोना वैक्सीन

वहीं गोवा में हर शुक्रवार और शनिवार को टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा तो हिमाचल प्रदेश में सप्ताह के दो दिन हर सोमवार और मंगलवार को टीका लगाया जाएगा.उत्तर प्रदेश में भी हप्ते को दो दिन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.साथ ही नागालैंड और ओडिशा राज्यों में सप्ताह में 3 दिना टीका लगेगा.

My Bharat News - Article

महाराष्ट्र सरकार की ओर से बताया गया है कि कोविन एप्लीकेशन में आई तकनीकी दिक्कतों के चलते पूरे महाराष्ट्र में अभी फिलहाल वैक्सीन प्रोग्राम पर रोक लगा दी गई है.देश में अब तक कुल 2 लाख 24 हजार 301 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल 553 वैक्सीनेशन साइट पर टीकाकरण अभियान चलाया गया है.