जानिए मुख्तार अंसारी के बांदा जेल पहुंचते ही क्या बोले जेल राज्य मंत्री

My Bharat News - Article 1s
बांदा जेल पहुंचते ही मुख्तार अंसारी की बढ़ी देिक्कत

जेल राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने कहा है कि पंजाब से यूपी लाए गए माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में आम कैदियों की तरह रखा गया है. जेल में उसे किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाएगी,सभी सामान्य कैदियों की ही तरह मुख्तार अंसारी को भी जेल में रहना पड़ेगा, जेल राज्य मंत्री ने कहा कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था के पूरी तरह से पुख्ता इंतजार किए गए हैं..

My Bharat News - Article
जेल राज्य मंत्री जय कुमार ने बताया मुख्तार अंसारी के साथ भी सामान्य कैदी की तरह होगा व्यवहार

जेल के बाहर भी व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस बैरक में मुख्तार को रखा गया है उसकी भी लगातार निगरानी की जा रही है. बांदा जेल की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जैकी ने कहा कि मुख्तार पहले भी बांदा जेल में लंबे समय तक रह चुका है, जेल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं,इसको लेकर किसी भी तरह के सवाल खड़े नहीं किए जा सकते हैं..

My Bharat News - Article 3 6
यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया जेल में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता किया गया है

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मुख्तार को यूपी लाया गया है..उसे बांदा जेल में शिफ्ट किया गया है. वहीं बताया ये भी जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की पंजाब से बांदा तक की यात्रा पर मुख्यमंत्री कार्यालय भी लगातार नजर बनाए रखे था जो कि पल-पल की अपडेट लेता रहा था.

My Bharat News - Article 4
पंजाब जेल से निकलने से लेकर बांदा तक पहुंचने की पल-पल की जानकारी से अपडेट रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी पर यूपी पहुंचते ही शिकंजा कसना शुरू हो गया है.एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने 21 साल पुराने एक मामले में मुख्तार अंसारी को तलब किया है.. मामले में 12 अप्रैल की तारीख तय करते हुए मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को तलब किया गया है. एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने पहले भी तलब होने का आदेश दिया था, लेकिन मुख्तार अंसारी उस समय पेश नहीं हुआ था..

My Bharat News - Article 5
मुख्तार अंसारी को एमपी-एमएलए कोर्ट में पुराने मामले में किया गया है तलब