जानिए आलिया भट्ट के कोरोना पॉजिटिव होने पर डरते हुए उनकी मां ने क्या बोला- – –

My Bharat News - Article 154
आलिया भट्ट के कोरोना पॉजिटिव होने पर घबराई उनकी मां

कोरोना वायरस की लहर एक बार फिर देश में तेजी से फैल रही है. बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पिछले दिनों संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब उनके ठीक होने के बाद आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. आलिया भट्ट के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी मां सोनी राजदान ने लोगों को इस संक्रमण से सावधान रहने को कहा है. 

My Bharat News - Article 36
आलिया के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनकी मां सोनी राजदान ने किया ट्वीट

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने एक कविता के अंदाज में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘ये कोई आम लहर नहीं है…ये हर जगह है…हमारे घर में, हमारे हमारे बालों में…मुझे अब डर लग रहा है. ये कोई आम लहर नहीं है…ये हर जगह है…पता नहीं हम कैसे बचेंगे…हम कैसे खुद को सुरक्ष‍ित रखें…यहां-वहां हर हर जगह से…ये हर जगह है, हर जगह’. सोनी के शब्दों में कोरोना वायरस का डर साफ झलक रहा है. 

My Bharat News - Article 54
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने किया ट्वीट

बेटी आलिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोनी राजदान काफी सहमी हुई हैं. दरअसल, पिछले दिनों गंगूबाई काठियावाड़ी  की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.. जिसके बाद आलिया ने भी खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था. सावधानी बरतने के बावजूद आलिया अब अब कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. ऐसे में कोरोना का डर होना लाजिमी है. सोनी राजदान ने पहले भी ट्वीट कर एक्टर्स को पहले वैक्सीन देने की बात कही थी क्योंकि वे कैमरे के सामने मास्क नहीं पहन सकते. 

My Bharat News - Article 21 1
संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने पर आलिया ने खुद को किया था क्वारन्टीन

आपको बता दें आलिया भट्ट के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं. परेश रावल, विक्रांत मैसी, कार्त‍िक आर्यन, रोहित सुरेश, सिद्धांत चतुर्वेदी, सतीश कौशिक समेत कई सितारे कोरोना से जूझ रहे हैं. हालांकि कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज भी ले लिया है.. इनमें सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन, मलाइका अरोड़ा, नीना गुप्ता आदि शामिल हैं…

My Bharat News - Article 52
अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज पहले ही लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन