जानिए आज ही के दिन तीन महान क्रान्तिकारियों को ब्रिटिश सरकार ने किस डर से दे दी थी फांसी की सजा

My Bharat News - Article 11111
23 मार्च 1931 को दी गई थी महान क्रान्तिकारियों को फांसी की सजा

भारत के इतिहास में आज का दिन महान क्रान्तिकारियों के बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाता रहा है.देश की आजादी में बिना किसी गम और दुख के अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले भगत सिंह,राजगुरू और सुखदेव को आज ही के दिन 1931 में फांसी की सजा दे दी गई थी.

My Bharat News - Article 00रर
अंग्रेज सांडर्स की हत्या के आरोप में तीनों को सुनाई गई थी फांसी की सजा

बताया जाता है कि कोर्ट ने तीनों को फांसी दिए जाने की तारीख 24 मार्च तय की थी, लेकिन ब्रिटिश सरकार को भारत में माहौल बिगड़ने का डर था, इसलिए नियमों को दरकिनार कर एक रात पहले ही तीनों क्रांतिकारियों को चुपचाप लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी पर चढ़ा दिया गया,क्योंकि देश की आजादी के लिए उस समय ऐसे अनेक क्रान्तिकारियों के दिलों में वो ज्वाला भड़क उठी थी जिसके लिए वो किसी भी कीमत को चुकाने को तैयार हो चुके थे.

My Bharat News - Article 1्ेे
जलियांवालाबाग कांड में भारतीयों की मौत होने पर भगत सिंह को आया था बेहद गुस्सा

अंग्रेज सरकार ने भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरू को फांसी की सजा दिए जाने का जो कारण बताया था वो ये था कि तीनों ने मिलकर अंग्रेज अफसर सांडर्स की हत्या की थी. 28 सितंबर, 1907 को पंजाब के लायलपुर में बंगा गांव जो कि अब पाकिस्तान में है में जन्मे भगत सिंह महज 12 साल के थे, जब जलियांवाला बाग कांड हुआ.इस कांड मे अनेकों निर्दोष भारतीयों की हत्या सुनकर भगत सिंह के मन में अंग्रेजों के खिलाफ गुस्सा भर दिया था.

My Bharat News - Article
काकोरी कांड के बाद ही भगत सिंह ने चंद्रशेखर की पार्टी को किया था ज्वाइन

काकोरी कांड के बाद क्रांतिकारियों को हुई फांसी से उनका गुस्सा और बढ़ गया.इसके बाद वो चंद्रशेखर आजाद के हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़ गए. 1928 में साइमन कमीशन के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजों ने लाठीचार्ज कर दिया.इस लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय को गंभीर चोटें आईं,जिसके बाद ये चोटें ही उनकी मौत का कारण बनी.

My Bharat News - Article
लाला लाजपत राय की मृत्यु के बाद बेहद दुखी हुए थे भारतीय क्रान्तिकारी

इसका बदला लेने के लिए क्रांतिकारियों ने पुलिस सुपरिटेंडेंट स्कॉट की हत्या की योजना तैयार की.17 दिसंबर 1928 को स्कॉट की जगह अंग्रेज अधिकारी जेपी सांडर्स पर हमला हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई. 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने ब्रिटिश भारत की सेंट्रल असेंबली में बम फेंके,ये बम जानबूझकर सभागार के बीच में फेंके गए, जहां कोई नहीं था.

My Bharat News - Article
चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क में खुद को मार ली थी गोली

बम फेंकने के बाद भगत सिंह बिना किसी से डरे भागने की जगह वहीं खड़े रहे और अपनी गिरफ्तारी दी.करीब दो साल जेल में रहने के बाद 23 मार्च 1931 को भगत सिंह को राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी पर चढ़ा दिया गया,साथ ही बकुटेश्वर दत्त को आजीवन कारावास की सजा मिली.

My Bharat News - Article
शहीद दिवस के मौके पर देशभर में लोग क्रान्तिकारियों को कर रहे हैं याद