जानिए सुप्रीम कोर्ट का तीनों कृषि कानून पर लिया गया फैसला.गठित की 4 सदस्यों की एक टीम

My Bharat News - Article kala kanoon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से लाए जाने वाले नए कृषि कानून पर सुप्रिम कोर्ट की ओर से झटका लगा है.सुप्रिम कोर्ट ने आज किसान आंदोलन पर बड़ा फैसला सुनाया है.कोर्ट ने केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने एक कमेटी का भी गठन किया है. इसमें भूपिंदर मान सिंह मान, प्रेसिडेंट, भारतीय किसान यूनियन, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, इंटरनेशनल पॉलिसी हेड, अशोक गुलाटी, एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट और अनिल धनवत, शेतकरी संगठन, महाराष्ट्र को शामिल किया गया है.

My Bharat News - Article sc
सुप्रीम कोर्ट

वहीं आंदोलनकारियों का समर्थन कर रहे वकील विकास सिंह ने कहा कि आंदोलन कर रहे लोगों को रामलीला मैदान में जगह मिलनी चाहिए.एक ऐसी जगह हो जहां प्रेस और मीडिया भी उन्हें देख सके. प्रशासन उसे दूर जगह देना चाहता है. इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि रैली के लिए प्रशासन को आवेदन दिया जाता है. पुलिस शर्तें रखती है. पालन न करने पर अनुमति रद्द करती है. क्या किसी ने आवेदन दिया?जिस पर वकील विकास सिंह ने कहा कि मुझे पता करना होगा.

My Bharat News - Article andolan
किसान आंदोलन

इन सब के बावजूद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बड़ा सवाल है कि क्या किसान संगठन केंद्र सरकार की बनाई इस कमेटी के सामने पेश होंगे? क्योंकि किसान संगठनों की ओर से पहले ही ये साफ कर दिया गया था कि कृषि कानूनों पर रोक का स्वागत है लेकिन हम किसी कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान गणतंत्र दिवस बाधित करने की आशंका वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किसान संगठनों को नोटिस जारी किया है.

My Bharat News - Article rakesh
राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के महासचिव राकेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा, ‘कानून रद्द होने तक आंदोलन चलता रहेगा. किसान संगठन कोर्ट के आदेश का अध्ययन करेंगी, ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘कोर्ट की ओर से फैसला होने के बाद हम कोर कमेटी की बैठक बुलाएंगे और इस पर अपनी लीगल टीम के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद हमें क्या करना है, उसका फैसला करेंगे.’