केजीएफ एक्टर यश फैमिली संग मना रहे मालदीव में छुट्टियां फैमिली के साथ फोटो हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

My Bharat News - Article
यश कत्रड़ फिल्म अभिनेता

केजीएफ स्टार यश इन दिनों मालदीव में हैं सोशल मीडिया पर उन्होंने फैंस के लिए कुछ फोटोज को शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही हैं.दरअसल केजीएफ स्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं.हाल ही में फिल्म का टीजर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है.

आपको बता दें कि टीजर में यश का धमाकेदार अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया है.वहीं यश ने साल 2008 में कन्नड़ फिल्म मोगिना मनसु से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.यश के करियर की पहली बड़ी हिट फिल्म मोदालासाला थी.फिल्म की लीड एक्ट्रेस राधिका से साल 2016 में यश ने शादी कर ली.राधिका भी साउथ की लीडिंग एक्ट्रेस हैं.

My Bharat News - Article
अभिनेता यश पत्नी राधिका और अपनी बेटी के साथ

भारत में रॉकिंग स्टार के नाम से फेमस हुए यश एक तस्वीर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में वो अपनी पत्नी राधिका संग रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिख रहे हैं.यश की फैमिली संग इन फोटोज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.आपको बताते चलें कि फिल्मों में आने से पहले तक यश कर्नाटक में एक ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते थे.उसके बाद ही यश अपने एक्टिंग ड्रीम को पूरा करने के लिए बंगलुरू आ गयें जहां उन्होंने बेनका थियेटर को ज्वाइन किया.

My Bharat News - Article 4ैाेाूी

यश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कत्रड़ टीवी सीरियल से की थी इसके बाद यश ने कई सारे टीवी शो में काम किया.

My Bharat News - Article
रोमांटिक अंदाज में पत्नी संग पोज देते हुए