केजीएफ स्टार यश इन दिनों मालदीव में हैं सोशल मीडिया पर उन्होंने फैंस के लिए कुछ फोटोज को शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही हैं.दरअसल केजीएफ स्टार यश अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं.हाल ही में फिल्म का टीजर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है.
आपको बता दें कि टीजर में यश का धमाकेदार अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया है.वहीं यश ने साल 2008 में कन्नड़ फिल्म मोगिना मनसु से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था.यश के करियर की पहली बड़ी हिट फिल्म मोदालासाला थी.फिल्म की लीड एक्ट्रेस राधिका से साल 2016 में यश ने शादी कर ली.राधिका भी साउथ की लीडिंग एक्ट्रेस हैं.

भारत में रॉकिंग स्टार के नाम से फेमस हुए यश एक तस्वीर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में वो अपनी पत्नी राधिका संग रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिख रहे हैं.यश की फैमिली संग इन फोटोज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.आपको बताते चलें कि फिल्मों में आने से पहले तक यश कर्नाटक में एक ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते थे.उसके बाद ही यश अपने एक्टिंग ड्रीम को पूरा करने के लिए बंगलुरू आ गयें जहां उन्होंने बेनका थियेटर को ज्वाइन किया.

यश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कत्रड़ टीवी सीरियल से की थी इसके बाद यश ने कई सारे टीवी शो में काम किया.

Leave a Reply
View Comments